EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में दुर्दांत नक्सली ने बम से उड़ा दिया था रेलवे स्टेशन, 9 साल बाद अब धराया लाल बाबू



Bihar News: नवादा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जहानाबाद जिले से कुख्यात नक्सली लाल बाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई. लाल बाबू यादव पर 2016 में निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन को विस्फोट से उड़ाने का आरोप है. इस घटना ने उस वक्त पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी.

घटना के संबंध में सिरदला थाना में कांड संख्या 264/16 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कुल 63 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस केस में लाल बाबू यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड था.

जहानाबाद में पकड़ा गया लाल बाबू

इस अहम ऑपरेशन की कमान एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने संभाली. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के धुरिया गांव में छापेमारी कर लाल बाबू को धर दबोचा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहले फरार नक्सलियों की पहचान सुनिश्चित की गई और फिर गुप्त नेटवर्क की मदद से सटीक लोकेशन की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई.

पूछताछ जारी, हो सकते हैं और खुलासे

पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि गिरफ्तार नक्सली से विशेष पूछताछ की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान अन्य नक्सली नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी भी मिल सकती है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. नवादा पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां अब अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने की तैयारी में जुट गई हैं.

Also Read: बिहार के मढ़ौरा में बने रेल इंजन अफ्रीका में दौड़ेंगे, जून के अंत तक जाएगी पहली खेप

The post बिहार में दुर्दांत नक्सली ने बम से उड़ा दिया था रेलवे स्टेशन, 9 साल बाद अब धराया लाल बाबू appeared first on Prabhat Khabar.