EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीन हेडमास्टरों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड, चार शिक्षकों को शिक्षा विभाग का नोटिस


Teachers Suspended: पश्चिम चंपारण जिले में शिक्षा विभाग ने विभिन्न अनियमितताओं को लेकर तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सस्पेंड कर दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, चनपटिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बालक के प्रधानाध्यापक अजय कुमार तिवारी को पीएम श्री विद्यालय में संविलियन के बावजूद छात्रों को स्थानांतरित नहीं करने और भंडार पंजी की प्रविष्टि नहीं होने पर वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया. संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर उन्हें निलंबित कर ठकराहा मुख्यालय भेजा गया है.

अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई

बेलदारी हरिजन के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के खिलाफ विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने, अनुशासनहीनता और शिक्षण में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई. उनका स्पष्टीकरण अस्वीकार्य होने के कारण उन्हें निलंबित कर पिपरासी प्रखंड संसाधन केंद्र में पदस्थापित किया गया.

अधिकारियों को धमकाने के आरोप में कार्रवाई

तीसरे मामले में, नरकटियागंज के मध्य विद्यालय कन्या की प्रधानाध्यापिका को डीपीओ पीएम पोषण योजना की जांच में वित्तीय अनियमितता, बाल अधिकार हनन और अधिकारियों को धमकाने के आरोप में निलंबित किया गया. उनका मुख्यालय भी ठकराहा बना दिया गया है. इसके अतिरिक्त, बेलदारी उर्दू मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों, रवि प्रकाश, सागर कुमार, तारकेश्वर ठाकुर और त्रिपुरारी शरण पर पढ़ाई में रुचि नहीं लेने और आपस में गपशप करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

ALSO READ: Baba Bageshwar: आज बिहार के मुजफ्फरपुर में लगेगा ‘बाबा बागेश्वर’ का दिव्य दरबार, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद