EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Border 2 का हिस्सा नहीं बनने पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भैरव सिंह नहीं होगा तो…


Border 2: साल 1997 में रिलीज हुई देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर’ कल्ट मूवी मानी जाती है. इतने सालों बाद फिल्म का सीक्वल बन रहा है. इस फिल्म का हिस्सा सनी देओल, दिजीत दोसांझ, परमवीर चीमा, अहान शेट्टी और वरुण धवन हैं. सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की तैयारियां जोरों पर हैं और यह फिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म में सुनील शेट्टी तो नहीं है, लेकिन उनके बेटे अहान की एंट्री हुई है. एक इंटरव्यू में सुनील ने अपने बेटे को इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल में देखकर बेहद भावुक हो गए और ये उनके लिए गर्व और भावना से भरा पल है.

‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा नहीं होने पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी ने भैरव सिंह की भूमिका निभाई थी. इंडिया टुडे संग एक इंटरव्यू में सुनील से पूछा गया कि क्या उन्हें ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा नहीं होने पर पछतावा है. इसपर एक एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, हां और नहीं. नहीं क्योंकि मेरा बेटा इसे कर रहा है. अगर भैरव सिंह वहां नहीं है तो उसका अहान तो जरूर होगा. एक्टर ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि वह सीक्वल का हिस्सा है. एक्टर ने कहा, मेरे सभी फेवरेट एक्टर इस फिल्म में हैं. सनी देओल के लिए एक्टर ने कहा कि उनके साथ काम करने का तरीका काफी अच्छा है. वरुण धवन की तारीफ में उन्होंने कहा कि उसने अहान को एक बड़े भाई की तरह अपने साथ रख लिया है.

बॉर्डर का हिस्सा नहीं बनने वले थे सुनील शेट्टी

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि पहले उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर करने से मना कर दिया था. एक्टर ने बताया कि जेपी एक क सख्त निर्देशक है और अपसेट होने पर गालियां भी दे देते थे. एक्टर को भी बहुत गुस्सा आता था. ऐसे में उन्हें डर था कि अगर जेपी उनपर गुस्सा हुए और कुछ उल्टा कह दिया तो उनका हाथ उठ जाएगा. हालांकि जेपी, भैरव सिंह के रोल के लिए सुनील को कास्ट करना चाहते थे. जिसके बाद एक्टर की सास ने उन्हें ये फिल्म करने के लिए मनाया.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज