EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करना विजय शाह को पड़ा महंगा, देर रात एक्टिव हुई पुलिस


Sofiya Qureshi : मध्य प्रदेश पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ राज्य के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच के लिए सोमवार देर रात तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया. विशेष जांच दल (एसआईटी) में पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह शामिल हैं. कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर की गई ‘‘अभद्र’’ टिप्पणी के लिए विजय शाह को फटकार लगाई. साथ ही उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से जुड़े मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन करने का निर्देश दिया.

विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

शीर्ष कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने को कहा, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हो, जो मध्य प्रदेश हाई  कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज प्राथमिकी से जुड़े मामले की जांच करेगी. मंत्री ने अपनी टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि वह एक सार्वजनिक व्यक्ति और अनुभवी राजनेता हैं और इसलिए उनके शब्दों में कुछ वजन होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मगरमच्छ के आंसू…कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाया और कहा, “आप एक सार्वजनिक और अनुभवी व्यक्ति हैं, आपको बोलते समय शब्दों का ध्यान रखना चाहिए. यह सशस्त्र बलों से जुड़ा गंभीर मुद्दा है.

बयान से पूरा देश शर्मिंदा : सुप्रीम कोर्ट

कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी पर सवाल उठाया. कोर्ट ने कहा, क्या यह माफी सिर्फ कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए है? कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से पूरा देश शर्मिंदा है. हमने आपके वीडियो देखे हैं, जिनमें आप बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल करने की सीमा तक पहुंच गए थे.

विजय शाह ने क्या कहा था कर्नल कुरैशी को लेकर

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साझा की थी, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल रहते थे. इसी बीच मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और मंत्री विजय शाह ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कर्नल को ‘‘आतंकवादियों की बहन’’ कह दिया. इससे देशभर में उनके खिलाफ नाराजगी फैल गई.