EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Cannes 2025 में उर्वशी रौतेला ने पहनी फटी ड्रेस, Oops moment का शिकार हुई एक्ट्रेस


Cannes 2025: उर्वशी रौतेला हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है. इस साल भी वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन का जलवा बिखेर रही है. कुछ दिनों पहले उन्हें एक स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट, हेवी इयरिंग, मैचिंग टियारा और 4.5 लाख रुपए का तोते के डिजाइन वाले पर्स कर साथ देखा गया था. इसके बाद वह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गई. कई लोगों ने उनकी तारीफ की, तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. इसके बाद वह अब रेड कार्पेट पर दूसरे अंदाज में दिखाई दी, हालांकि इस बार भी ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया. 

वॉर्डरोब मलफंक्शन का शिकार हुई एक्ट्रेस 

उर्वशी रौतेला को कई लोग सोशल मीडिया सेंसेशन कहते है क्योंकि वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. “कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025” में उन्हें दूसरी बार ट्रोल किया जा रहा है और इसके पीछे की वजह उनकी ब्लैक ड्रेस है, जो फटी हुई है. रेड कार्पेट पर पोज देते समय उनके ड्रेस में आर्म पिट के पास एक छेद दिखाई दिया. हालांकि कई लोगों ने इसे डिजाइन समझा, लेकिन यह कोई डिजाइन नहीं, बल्कि फटी हुई है. वॉर्डरोब मलफंक्शन के वजह से उर्वशी को इसका सामना करना पड़ा और नेटीजेंस के देखते ही यह वायरल हो गया है. 

काला सिल्की सैटिन गाउन में ट्रोल हुई उर्वशी 

इसके बाद कई लोग उनसे सवाल कर रहे है कि उन्होंने यह चर्चा में आने के लिए पहनी है या सच में वॉर्डरोब मलफंक्शन हुआ है. यह घटना 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के “ओ एजेंटे सीक्रेटो” के स्क्रीनिंग के समय हुई. उर्वशी ने नाजा सादे काउचर का काला सिल्की सैटिन गाउन पहना हुआ था, जिसमें क्रू नेकलाइन, गहरी स्वीटहार्ट नेट डिटेल और एक लंबी ट्रेन थी. उर्वशी के हैंडल्स की ओर से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद के नेटीजेन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

ये भी पढ़ें: Web Series: 39 साल पुराने शो के सामने पंचायत और गुल्लक भी पड़ जाएगी फीकी, IMBD पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग