YouTuber Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, “मुझे नहीं पता था, उसने मुझसे कहा था कि वह दिल्ली जा रही है. उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया. उसका कोई भी दोस्त हमारे घर नहीं आया…कल पुलिस उसे यहां लेकर आई, उसने अपने कपड़े लिए और चली गई, उसने मुझसे कुछ नहीं कहा…मुझे नहीं पता कि क्या कहना है…वह घर पर वीडियो बनाती थी…मैंने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान गई थी, वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है…मेरी कोई मांग नहीं है, जो होना है, वह होगा.”
#WATCH | Hisar, Haryana: Jyoti Malhotra, a resident of Hisar, has been arrested for allegedly sharing sensitive information and being in continuous contact with a Pakistani citizen.
Her father, Harish Malhotra, says, ” Before lockdown (Covid), she used to work in Delhi…I… pic.twitter.com/BLxyrQPUiu
— ANI (@ANI) May 19, 2025
3 दिनों से परेशान हैं ज्योति के पिता
ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा कहते हैं, “लॉकडाउन (कोविड) से पहले, वह दिल्ली में काम करती थी…मैंने उसके (यूट्यूब) वीडियो नहीं देखे हैं क्योंकि मेरे पास छोटा फोन है…मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं खुद पिछले 3 दिनों से परेशान और अस्वस्थ हूं.”
आईएसआई के संपर्क में थी ज्योति, सम्पर्क के तौर पर हो रही थी इस्तेमाल
हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी. हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि हो सकता है उसने वह साझा की हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी.
ज्योति से पुलिस लगातार कर रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली मल्होत्रा (33), ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है. पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मल्होत्रा के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को एक अदालत में पेश किए जाने के बाद मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.