Operation Sindoor: ज्योति मल्होत्रा के बाद दो और गद्दार गिरफ्तार, सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में कार्रवाई
Operation Sindoor: पंजाब से गिरफ्तार सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह पर आरोप है कि वे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक स्थानों सहित ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा करने में लगे हुए थे.
Operation Sindoor: पुलिस ने दोनों आरोपियों को कैसे पकड़ा?
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया, “गुरदासपुर पुलिस ने संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के प्रयास को विफल कर दिया. 15 मई को, विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं से संकेत मिला कि आरोपी ऑपरेशन सिंदूर सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी आईएसआई को दे रहे हैं. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. उनके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच ने खुफिया सूचनाओं की पुष्टि की है.
DGP Punjab Gaurav Yadav tweets “Gurdaspur Police thwarts an attempt to compromise national security by apprehending two persons involved in leaking sensitive military information. On 15th May, credible intelligence inputs indicated that Sukhpreet Singh & Karanbir Singh were… pic.twitter.com/dANzXalkN7
— ANI (@ANI) May 19, 2025
आरोपियों के कब्जे से 8 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 8 जिंदा कारतूस (.30 बोर) भी बरामद किए हैं. प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि आरोपी आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की थी. पीएस दोरांगला में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.”
यूपी से भी एसटीएफ ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को रामपुर जिले के टांडा कस्बे से पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक कथित एजेंट को गिरफ्तार कर लिया. शहजाद को एसटीएफ मुरादाबाद इकाई ने सीमा पार तस्करी और आईएसआई के लिए जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के बारे में सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने कहा कि शहजाद कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने आकाओं को दे रहा था. एसटीएफ ने आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ वर्ष में कई बार पाकिस्तान गया और कथित तौर पर सीमा पार से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य वस्तुओं की तस्करी करता था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि रामपुर के टांडा निवासी शहजाद को जासूसी से संबंधित प्रावधानों सहित संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.