Watch Video : भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो जारी किया गया है. वीडियो को वेस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए कहा गया कि दुश्मन की मिसाइलों को बेअसर कर दिया गया. भारतीय सेना अभेद्य दीवार है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का यह नया वीडियो यूजर को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट कर दुश्मन के इरादों को नाकाम किया. वीडियो के साथ सेना ने लिखा, “जमीन से हमने आसमान की रक्षा की.” यह वीडियो वायरल हो गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. देखें क्या है वीडियो में.
#StrongAndCapable#OpSindoor#LayeredDefence
” From the ground, we protected the Skys”#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/oiZuVKpBem
— Western Command – Indian Army (@westerncomd_IA) May 19, 2025
रविवार को एक वीडियो जारी किया गया था
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाया. सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान के हौसले पस्त हो चुके हैं. जब पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने ऐसा करारा जवाब दिया कि वह सीजफायर की गुहार लगाता नजर आया. इससे पहले भी रविवार को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय जवानों ने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया, जिसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.
Planned, trained & executed.
Justice served.@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/Hx42p0nnon
— Western Command – Indian Army (@westerncomd_IA) May 18, 2025
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सोच को राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदल दिया है, और पूरी दुनिया ने यह बदलाव देखा है.
यह भी पढ़ें : Indian Navy Video: ‘याचना नहीं, अब रण होगा…’, इंडियन नेवी ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान को दी चेतावनी