EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

449km की रेंज वाली MG Windsor EV Pro की डिलीवरी हुई शुरू


JSW MG मोटर्स अब भारत में तेजी से अपनी जगह मजबूत करने में लगी है। शानदार प्रोडक्ट्स के चलते कंपनी ने लोगों के दिलों से लेकर घरों में भी अपनी जगह बना ली है। आज के समय में MG की कारों पर पूरा देश भरोसा करता है। MG ने अभी हाल ही में कंपनी नई विंडसर EV प्रो को लॉन्च किया था और अब इसकी डिलीवरी शुरू हो गई है। इस कार को महज 24 घंटों में 8,000 बुकिंग मिली थी। यह बड़े बैटरी पैक के साथ आता है,इसमें लंबी रेंज मिलती है।

MG विंडसर प्रो को बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) के रूप में भी पेश है, जिसे 4.5 रुपये/किमी किराए पर बैटरी के साथ खरीद सकते हैं। शुरुआती 8,000 बुकिंग मिलने के बाद कीमत 17.49 लाख रुपये बढ़कर 18.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।  कंपनी ने इसे 3 नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है जिसमें सेलाडॉन ब्लू, ग्लेज़ रेड और ऑरोरा सिल्वर कलर शामिल है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

—विज्ञापन—

एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

—विज्ञापन—

JSW MG Windsor Pro EV में Level 2 ADAS दिया गया है। ADAS के साथ ही इसमें 12 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, EPS, आल डिस्‍क ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हेडलैंप, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं

52.9 KWh का बैटरी पैक

MG Windsor Pro EV में सबसे खास बात ये है कि 52.9 KWh का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है। लंबी रेंज वाले ग्राहकों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसे मिनट 60 किलोवाट के DC फास्‍ट चार्जर से 20 से 80% सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

स्पेस की कमी नहीं

MG Windsor Pro EV की सबसे खास बात ये है कि इसमें स्पेस काफ अच्छा मिल जाता है। इसकी सीटें बेहद आरामदायक हैं। आपको बिजनेस वाला फील आता है। लंबी दूरी के लिए यह परफेक्ट है। हेडरूम से लेकर लेग रूम और अंडर थाई सपोर्ट काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें 604 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें:  कार स्टार्ट करने में अक्सर होती है दिक्कत? तुरंत करें ये काम, दूर होगी परेशानी