अक्सर देखने में आता ही कि, जब किसी जरूरी काम से कहीं जाना होता तब कार स्टार्ट नहीं होती और काफी सारा समय बर्बाद हो जाता है।कई बार इतना भी समय नहीं होता कि किसी मैकेनिक को बुलाया जाए। वहीं मैकेनिक का मिलना मुश्किल होता है। कार स्टार्ट ना होने के पीछे कई कारण होते हैं, जिनके बारे में सभी कार यूजर्स को जानकारी नहीं होती। वैसे यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है पर आपको इस समस्या से बचने का उपाय भी मालूम होना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे समस्या ना हो और यदि ऐसा कुछ हो जाए तो आपको समस्या का समाधान भी पता हो। आइए जानते हैं कैसे आप अपनी कार को स्टार्ट कर सकते हैं।
कनेक्शन करें चेक
यदि कार को स्टार्ट करते समय क्लिकिंग की आवाज आये तो हो सकता है कि स्टार्टर काम करने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन उसमें ठीक से पावर नहीं है। अगर इंजन चालू हो रहा है, लेकिन स्टार्ट नहीं हो रहा है तो बैटरी में कोई दिक्कत नहीं है। कार का हुड खोलकर देखें कि बैटरी से इंजन तक के कनेक्शन सही है या नहीं। अगर बैटरी के दोनों टर्मिनल पर कोई कचरा हो तो उसे साफ कर दें।
बैटरी डिस्चार्ज होने पर करें ये काम
जानकारी के लोए बता दें कि बैटरी कम चार्ज होने पर भी गाडी स्टार्ट होने में दिक्कत हो सकती है। आप वोल्टमीटर का उपयोग करके देख सकते हैं। रीडिंग 12.4-12.7-वोल्ट के बीच है तो बैटरी ठीक है। बैटरी डिस्चार्ज हो तो जंप स्टार्ट की मदद ले सकते हैं, या फिर दूसरी बैटरी बदलकर चेक कर सकते हैं। जंप स्टार्ट के लिए दूसरे वाहन की बैटरी को आपकी कार की बैटरी के साथ केबल से जोड़ना होगा। इस आर ध्यान दें कइ-कि दोनों बैटरियों की केबल समान टर्मिनल से जुड़ी हों।
सोलनॉइड की करें जांच
सबसे पहले आपको बता दें कि, इलेक्ट्रिक सोलनॉइड का उपयोग इंजन को चलाने के लिए सर्किट को बंद करने के लिए किया जाता है। अगर आपकी कार जंप स्टार्ट से भी स्टार्ट नहीं हो रही है तो स्टार्टर सोलनॉइड में कोई समस्या हो सकती है। आप टेस्ट लाइट को सोलनॉइड के निचले टर्मिनल पर टच कर और गाड़ी की बॉडी पर नेगेटिव केबल लगाने के बाद स्टार्ट करें।अगर सोलनॉइड काम नहीं करता है तो यह खराब हो गया है और इसे बदलने की जरूरत है। इसके अलावा अगर कार झटके देकर बंद हुई तो यह फ्यूल कम या खत्म होने की तरफ इशारा करता है।
फिल्टर में कचरा!
कई बार फ़िल्टर में कचरा आने की वजह से भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होती अक्सर यह भी देखने को आता है कि चालू गाड़ी को बंद करने के तुरंत बाद फिर से स्टार्ट करने में दिक्कत आती है। ऐसा फ्यूल फिल्टर में कचरा जमा होने की वजह से होता है। अगर यह पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है तो इसे बदल दें। इसके अलावा स्पार्क प्लग की जांच भी करें, अगर खराब हो गये हैं तो बदल लें।
यह भी पढ़ें: 500km की रेंज सिर्फ 100 रुपये में, Ultraviolette के इस स्कूटर की डिलीवरी इस दिन होगी शुरू