IPL 2025 DC vs GT, Axar Patel Statement: आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का लक्ष्य तय किया, जिसे गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए जीत लिया. लीग स्टेज में लगातार पांच जीत के साथ एक समय अजेय दिख रही दिल्ली की प्लेऑफ की राह अब और मुश्किल हो गई है. रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में GT ने DC को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी. (Delhi Capitals vs Gujarat Titans)
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान अक्षर पटेल ने कहा, “जाहिर है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, अगर आप विकेट नहीं खोते हैं, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है. मुझे लगा कि खेल आगे बढ़ने के साथ विकेट बेहतर होता गया. मुझे लगा कि यह बराबर स्कोर था, जिस तरह से हमने मैच खत्म किया, केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था. गेंदबाजों ने बहुत कोशिश की, लेकिन हम आज जीत नहीं सके. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह एक बड़ा सकारात्मक पहलू था, हमें अपनी फील्डिंग और पावरप्ले में गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है. दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया, पहली पारी में यह रुककर और पकड़ बनाकर खेल रहा था, लेकिन दूसरी पारी में ऐसा नहीं हुआ. एक बार बल्लेबाज जम जाता है, तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.”
घर में हारी दिल्ली, बाहर शेर
दिल्ली का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन इस सीज़न कमजोर रहा है. उन्होंने घर में सिर्फ एक मुकाबला सुपर ओवर के जरिए जीता है, जबकि बाकी चार हार गए. वहीं बाहर के मैदानों पर DC ने पांच मुकाबले जीते हैं, सिर्फ एक हारा है और एक बेनतीजा रहा.
DC vs GT मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की शुरुआत में फाफ डु प्लेसिस जल्दी आउट हो गए, लेकिन उसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल (30 रन, 19 गेंदों में, एक चौका और तीन छक्के) के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान अक्षर पटेल (25 रन, 16 गेंदों में, दो चौके और एक छक्का) और ट्रिस्टन स्टब्स (21* रन, 10 गेंदों में, दो छक्के) की उपयोगी पारियों की बदौलत दिल्ली ने 199/3 का स्कोर खड़ा किया. गुजरात के लिए साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान ने एक-एक विकेट लिया.
200 रन के जवाब में दिल्ली की गेंदबाजी गुजरात के शानदार बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आई. शुभमन गिल (93* रन, 53 गेंदों में, तीन चौके और सात छक्के) और साई सुदर्शन के शानदार शतक (108* रन, 61 गेंदों में, 12 चौके और चार छक्के) ने 205 रनों की अविजित साझेदारी कर गुजरात को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी. साई सुदर्शन को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, दिल्ली की डगर मुश्किल
इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. उनके खाते में अब नौ जीत और तीन हार के साथ 18 अंक हैं. गुजरात के साथ ही आरसीबी और पंजाब ने भी प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर है, उसके छह जीत, पांच हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 अंक हैं. अब उसे चौथे स्थान के लिए लखनऊ और मुंबई से संघर्ष करना पड़ेगा.
भारत कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर पीओके में थे मां-बाप, IPL 2025 खेलने वाले दिग्गज का डर भरा खुलासा
कोरोना से संक्रमित हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का यह स्टार बल्लेबाज, नहीं खेल पाएगा LSG के खिलाफ मैच
रोमांचक मुकाबले में PBKS ने RR को 10 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय