Samosa Benefits: समोसा, एक ऐसा फास्ट फूड है जिसका नाम सुनते ही लोगों की मुंह में पानी आ जाता है. बाहर से कुरकुरा और अंदर से मसालेदार यह इस जायके को खास बनाता है. सालों से यह भारतीय स्नैक हमारे दिलों पर राज कर रहा है. लेकिन लोग इसे अनहेल्दी मानकर खाने से परहेज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभार और संतुलित मात्रा में खाया जाए तो समोसा फायदेमंद भी है.
मूड बूस्टर स्नैक
समोसा जैसे स्वादिष्ट स्नैक्स खाने से डोपामीन नाम का हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है, जिससे मूड बेहतर होता है. इससे तनाव में राहत मिलती है. थकावट या तनाव भरे दिन के बाद एक समोसा खुशी दे सकता है.
Also Read: आधा भारत नहीं जानता प्याज खाने का सही तरीका, जान लिया तो गर्मी में मिलेगा कई फायदा
समोसा देता है तुरंत एनर्जी
समोसा आमतौर पर आलू, मटर और मसालों से भरा होता है. इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट और फैट्स शरीर को इंस्टेंट ऊर्जा देने का काम करता है. परीक्षा के पहले या थकान के बाद यह एनर्जी बूस्टर का काम कर सकता है.
कभी-कभी खाने से डाइजेशन पर असर नहीं
अगर समोसे को हफ्ते में एक या दो बार खाया जाए तो फायदेमंद है. लेकिन ध्यान रहे कि वह अच्छे तेल में बना हो. इससे पाचन डाइजेशन में दिक्कत नहीं होती है. साथ में अगर आप हरी चटनी या मिंट दही के साथ इसे लें, तो यह पेट को भी ठंडक दे सकता है.
सामाजिक जुड़ाव का जरिया
समोसा भारतीय चाय पार्टी, ऑफिस ब्रेक, कॉलेज कैंटीन और पारिवारिक बैठकों का हिस्सा होता है. यह एक सामाजिक स्नैक्स है, जो लोगों को जोड़ता है और बातचीत का कारण बनता है.
अगर समोसे के आलू में मिला हो पनीर तो यह लाभदायक
अब बाजार और घरों में बेक्ड समोसा, मिक्स वेज समोसा, पनीर समोसा और सोया समोसा का भी विकल्प आ गया है. इनमें फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अधिक हो सकती है, जिससे ये थोड़े ज्यादा पोषणकारी बन जाते हैं.
ध्यान रखें
- समोसा डीप फ्राइड होता है, इसलिए इसे नियमित रूप से या अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए.
- बासी या बार-बार तले हुए समोसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
- बेक्ड समोसे या एयर फ्राइड वर्जन बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
Also Read: Relationship Tips: अगर दिख रहे ये संकेत तो जल्द टूटेगा आपका रिश्ता, लाख कोशिशों के बावजूद अलग होना तय
Disclaimer: यह आर्टिकल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर इसमें दी गयी किसी भी जानकारी को पुष्टि नहीं करता है.