EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दूल्हे से मजाक करना पड़ा भारी, ‘गुगली-वुगली वुश’ करने पर नीली कमीज वाली की जमकर पिटाई


Viral Video: शादी ब्याह के मौके पर लड़के वाले और लड़की वालों में हंसी मजाक होता रहता है. हालांकि कभी-कभी यह मजाक संगीन रूप भी ले लेता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक शादी समारोह में, जहां दूल्हे को एक शख्स को दूल्हे को ‘गुगली-वुगली वुश करना महंगा पड़ गया. दूल्हे ने शादी के स्टेज पर ही नीली कमीज वाले एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एक शादी समारोह में नीले रंग की शर्ट पहने एक शख्स ने दूल्हे के साथ मजाक किया, उसके गाल को जोर से खींचा, इस तरह का मजाक दूल्हे को नागवार लगा. वो काफी नाराज हुआ. इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन के सामने ही उस शख्स की पिटाई कर दी.

वीडियो में क्या दिख रहा है

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. इसी दौरान पीछे से एक नीले रंग की शर्ट पहने शख्स ने दूल्हे को कसकर ‘गुगली-वुगली वुश’ किया. दूल्हा को उस शख्स की यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. उसने तुरंत प्रतिक्रिया जताते हुए शक्स को मारने लगा. इस मारपीट में दूल्हे की पगड़ी भी गिर गई, जो माला उसने पहन रखी थी वो भी टूट गई. लेकिन सभी चीजों से बेखबर दूल्हे ने खड़े होकर शख्स की जमकर पिटाई की.

वायरल हो रहा वीडियो

दूल्हे के साथ मारपीट वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक एक लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स न कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा ‘दूल्हे ने दिल पे ले लिया’. वही एक और यूजर्स ने लिखा ‘देसी शादियां बिना ड्रामा के संभव ही नहीं!’ एक और यूजर ने कमेंट किया ‘पक्का लड़की का एक्स होगा’.