EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत को वर्ल्ड कप, अब USA को दिलाई सबसे बड़ी जीत, सहवाग का रिकॉर्ड बराबर कर अमेरिका में चमके इंडियंस


USA vs CAN Smit Patel and Milind Kumar Century: भारत के लिए 2012 में अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद के बाद उनकी ही टीम के एक और खिलाड़ी ने अमेरिका का रुख किया था. अब युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल ने कनाडा के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया. क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 टूर्नामेंट में खेलते हुए स्मित पटेल ने यह शतक लगाया. यूएसए, कनाडा और ओमान के बीच खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में स्मित ने कनाडा के खिलाफ 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके साथ ही इस मैच में भारतीय मूल के एक और बल्लेबाज मिलिंद ने भी रिकॉर्ड शतक ठोका, जिसकी बदौलत यूएसए ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.    

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के लॉडरहिल में खेले जा रहे मैच में यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मोनांक और स्मित पटेल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. इस दौरान मोनांक ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्मित पटेल धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे और 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद स्मित पटेल ने रफ्तार पकड़ी और अगले 50 रन सिर्फ 41 गेंदों में बनाकर 110 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. 

इस मैच से पहले उन्होंने 12 वनडे और 2 टी20I मुकाबले खेले थे, जिसमें दो अर्धशतक और 70 रन की बेस्ट पारी शामिल थी. अपनी पारी के अगले 27 गेंदों में उन्होंने 52 रन और जोड़कर नाबाद 152 रन (137 गेंद) पर पारी समाप्त की, जो वनडे में अमेरिका के लिए तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं, नंबर-5 बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी हुई, जो अमेरिका के किसी भी विकेट के लिए वनडे में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है (रिकॉर्ड से सिर्फ 1 रन पीछे). 

मिलिंद ने की सहवाग की बराबरी

मिलिंद का 60 गेंदों में शतक, वनडे में यूएसए के लिए सबसे तेज शतक है. इससे पहले सबसे तेज शतक शायन जहांगीर के नाम था, जिन्होंने 2023 में हरारे में नेपाल के खिलाफ 79 गेंदों में 100 रन बनाए थे. मिलिंद ने भारतीय मूल के बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक भी बनाया. जबकि भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में शतक बनाया था, सूची में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 गेंदों में शतक बनाया था.

यूएसए ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

CAN vs USA: वहीं इस मैच की बात करें तो, दो बल्लेबाजों के शतक की बदौलत अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 361 रन बनाए, जिसके जवाब में कनाडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 28 ओवर के बाद 104/5 रन पर संघर्ष करती हुई नजर आई. कनाडा की ओर से मनसब गिल ने 69 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए जबकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. आखिरकार कनाडा की टीम 46.2 ओवर में 192 रन पर आउट हो गई और यूएसए ने 169 रन से जीत दर्ज की. यह यूएसए के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत भी है.

भारतीय मूल के काफी सारे क्रिकेटर वर्तमान में अमेरिकी क्रिकेट का हिस्सा हैं. पिछले टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले अमेरिकी टीम के कप्तान सौरभ नेत्रवलकर, मोनांक पटेल, स्मित पटेल, मिलिंद कुमार के अलावा, हरमीत सिंह और साईतेजा मुक्कामल्ला सहित तमाम खिलाड़ी शामिल हैं.

नागिन-सी बलखाई गेंद, पत्ते की तरह उड़ीं गिल्लियां, 42 की उम्र में जेम्स एंडरसन का जलवा, Video

बांग्लादेश क्रिकेट में परवेज इमोन ने लिखा नया इतिहास, छक्के और शतक का बनाया नया कीर्तिमान, Video

विराट कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करो, मिस्टर आईपीएल ने भारत सरकार से करी मांग