Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने लीप को लेकर सुर्खियों में है. शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल निभाते हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि रूही ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अभीरा और अरमान इस बात से काफी खुश है. हालांकि अरमान का बर्ताव चेंज हो गया है और वह पूकी को लेकर ज्यादा इनसिक्योर हो गया है. शो में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब पूकी किडनैप हो जाती है. अरमान, अभीरा को इसके लिए जिम्मेदार मानता है. इस बीच रूही का रोल निभा रही गर्विता साधवानी ने कंफर्म किया कि वह लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं रहेगी. अब सुनने में आ रहा है कि एक और किरदार शो को अलविदा कह रहा है.
रूही के बाद ये किरदार ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहेगा अलिवदा?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद गर्विता सिधवानी नजर नहीं आएगी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि लीप के बाद कहानी में उनके लिए कुछ नहीं है. हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी वापसी हो सकती है और ये एक अस्थायी ब्रेक है. अब टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो में अभीर का किरदार निभा रहे मोहित परमार भी शो को अलविदा कह रहे हैं. फिलहाल इसपर मोहित और ना ही मेकर्स ने कुछ कहा है. अब देखना होगा कि उनके किरदार का अंत कैसे होगा.
पूकी होगी गायब
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पोद्दार और गोयनका परिवार मंदिर में होते हैं. पूजा खत्म होने के बाद परिवार के लोग हंसी मजाक करते है और फोटो लेते हैं. मंदिर में खाना बांटने के दौरान पूकी को अभीरा से विद्या ले लेती है. अभीरा का मन नहीं होता उसे देने का लेकिन विद्या उसे यकीन दिलाती है कि वह पूकी का ध्यान रखेगी. अचानक विद्या और पूकी गायब हो जाते हैं. अरमान, अभीरा पर काफी गुस्सा हो जाता है. वह उसे पूकी के गायब होने के पीछे जिम्मेदार मानता है. दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च