आदित्यपुर, प्रियरंजन: एनआईटी जमशेदपुर के बीटेक के छात्र की फ्लैट के पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी. मृतक दिव्यांशु गांधी एनआईटी (NIT) जमशेदपुर में बी टेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था. जानकारी के अनुसार, दिव्यांशु गांधी की कॉलेज के पास स्थित ड्रीम सिटी सोसायटी के एक ब्लॉक के पांचवें तल्ले से गिरने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. मामले की सूचना मिलते ही एनआईटी प्रशासन ने तुरंत उसे टीएमएच में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. पूरे मामले की जांच आरआईटी पुलिस कर रही है.
आत्महत्या का संदेह
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक दिव्यांशु गांधी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह काफी समय से अवसाद और तनाव से ग्रसित था. वह छह माह से अपने माता-पिता के साथ कैंपस से बाहर किराए के मकान में रहता था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि उसने आत्महत्या कर ली.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहले भी किया था छत से कूदने का प्रयास
वहीं, संस्थान के सूत्रों के अनुसार मृतक ने करीब छह माह पहले भी छात्रावास की छत से कूदने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने उसे बचा लिया था. इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर किराये के घर में रहने लगे थे. घटना के दिन भी वह घर में बिना बताये काफी देर तक गायब था. घर आने पर उसे डांट लगी थी. परिजनों ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह फर्स्ट सेमेस्टर में तीन विषयों की परीक्षा भी नहीं दे पाया था. शुक्रवार को भी वह फिजिक्स की परीक्षा नहीं दे पाया था, जिससे वह तनाव में था.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत इन जिलों में कुछ ही घंटे में होगी बारिश
Champai Soren: घुसपैठियों पर केंद्र के कदम को चंपाई सोरेन ने सराहा, कहा- इन्हें डिपोर्ट करना होगा आसान
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को आएंगे रांची, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगे शामिल