EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना जंक्शन गोलंबर पर नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू, अब यहां होगी बस-ऑटो और कार की पार्किंग…


पटना जंक्शन के गोलंबर पर अब ट्रैफिक की व्यवस्था आज से बदली रहेगी. जीपीओ गोलंबर पर बने मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन शनिवार को हो गया. साथ ही रविवार से वाहनों की पार्किंग व परिचालन को लेकर नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. नये ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार ही टेंपो, इ-रिक्शा, बस व अन्य व्यावसायिक वाहनों का परिचालन होगा.

ट्रैफिक एसपी ने की बैठक

इस नयी व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने शनिवार को बस, ऑटो, इ-रिक्शा के तमाम संगठनों के साथ बैठक की और उन्हें नये ट्रैफिक प्लान व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी. इस दौरान संगठनों के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को भी रखा और उन्हें दूर करने का ट्रैफिक एसपी ने आश्वासन दिया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में मौसम का तांडव होगा शुरू, इस दिन तक आंधी-पानी और वज्रपात का है अलर्ट…

महावीर मंदिर तक अंडरपास से जाएंगे

नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होते ही उस इलाके में 14 पदाधिकारी व 32 कांस्टेबल की तैनाती रहेगी. जीपीओ मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लोर में नगर बस, पहले तल्ले पर ऑटो और दूसरे व तीसरे तल्ले पर निजी वाहनों की पार्किंग होगी. अंडरपास से लोग महावीर मंदिर तक जायेंगे.

केवल प्राइवेट गाड़ियों को स्टेशन की तरफ जाने की अनुमति

केवल प्राइवेट गाड़ियों को स्टेशन की तरफ जाने की अनुमति होगी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 18 मई से नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. सभी संगठनों से बात कर ली गयी है और उन्हें नये ट्रैफिक प्लान व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दे दी गयी है.

ऑटो पार्किंग को गाउंड फ्लोर पर रखने का दिया गया सुझाव

बैठक में ऑटो संघ के नेता राजकुमार झा, पप्पू यादव, अजय पटेल, राजेश चौधरी ने ऑटो पार्किंग को ऊपर वाले तल्ले से हटाकर नीचे शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया. इस पर ट्रैफिक एसपी ने विचार करने की बात कही. वहीं नये ट्रैफिक नियम पर असहमति जताने वाले संघ के प्रतिनिधियों को फटकार भी लगायी गयी. जिसके बाद यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मल्टी मॉडल हब, जीपीओ गोलंबर, बुद्धा स्मृति पार्क जाकर ऑटो स्टैंड का निरीक्षण किया.