EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इन 10 टिप्स को कर लिया फॉलो, तो जिंदगी में कभी नहीं होंगे फेल


Chanakya Niti: जिंदगी में सफल होने के लिए किताबों में कई रास्ते बताये गये हैं. लेकिन इसमें सभी चीजों का उल्लेख नहीं है. आचार्य चाणक्य ने जिंदगी में सफल होने के लिए उन सभी टिप्स को बताए हैं, जो आज के समय में सफल होने के लिए जरूरी है. अगर किसी ने उन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपनी जिंदगी में हू-ब-हू उतार लिया तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. तो आईए जानते हैं चाणक्य के अनुसार वो कौन सी 10 बातें हैं जो सफल होने के लिए जरूरी है.

धैर्य और दृढ़ निश्चय

चाणक्य के अनुसार, सफलता पाने के लिए व्यक्ति का धैर्यवान और मजबूत इरादे वाला होना जरूरी है. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय अक्सर गलत साबित होते हैं. धैर्यपूर्वक कार्य करने से मानसिक स्थिति स्थिर रहती है और सफलता की संभावना बढ़ जाती है.

अवसरों का सदुपयोग

जिंदगी में आने वाले अवसरों को अगर किसी ने पहचान लिया तो उस मौके को सही समय पर भुना लिया तो उनके लिए सफलता मार्ग खुल जाता है. चाणक्य ने अवसरों को गंवाने वाले को मूर्ख बताया है. इसलिए उन्हें सजग रहकर उनके मौकों का इंतजार करना चाहिए.

Also Read: Rajwadi Chai Recipe: शाही स्वाद के साथ लें राजवाड़ी चाय की चुस्की, बनाने में है बेहद आसान

गोपनीयता बनाए रखें

अगर आप अपनी योजनाओं और लक्ष्यों को सबके सामने रखते हैं तो यह भी आपके हानिकारक साबित होता है. चाणक्य के अनुसार, अपने विचारों और योजनाओं को तब तक गोपनीय रखें जब तक वे पूरा न हो जाए.

सही योजना के साथ मेहनत करना जरूरी

सफलता के लिए केवल परिश्रम ही नहीं, बल्कि सही दिशा में किया गया मेहनत जरूरी है. चाणक्य कहते हैं कि बिना योजना के किया गया काम सफल नहीं होता है. चाहे उसके लिए आपने कितनी भी मेहनत क्यों न की हो, इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य करना चाहिए.

हमेशा मीठी वाणी बोलें

वाणी का प्रभाव व्यक्ति की छवि और संबंधों पर पड़ता है. चाणक्य के अनुसार, मधुर वाणी से शत्रु भी मित्र बन सकते हैं, जिससे सफलता की राह आसान हो जाती है.

अनुशासन और संयम बनाए रखना जरूरी

अनुशासन और संयम जीवन सफलता अर्जित करने के लिए जरूरी है. चाणक्य ने कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में संयम रहकर जिन्होंने सही निर्णय लिया उन्हें भी सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

ज्ञान का सही उपयोग जरूरी

सफल होने के लिए केवल ज्ञान अर्जित करना ही पर्याप्त नहीं है उसका सही समय पर और सही दिशा में उपयोग करना भी जरूरी है. चाणक्य ने कहा है कि ज्ञान का सही उपयोग करने वाले व्यक्ति के कदमों को सफलता जरूर चूमती है.

सही संगति का चयन

जिंदगी की राह में सफलता पाने के लिए अच्छी संगति बहुत मायने रखती है. चाणक्य के मुताबिक अच्छे मित्र और सलाहकार मार्गदर्शन का काम करते हैं. जो अंत उन्हें सफल बना देती है. जबकि गलत संगति पतन का कारण बनती है.

आलस्य का त्याग करना जरूरी

आलस्य सफलता का सबसे बड़ा शत्रु है. चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति आलस्य को त्यागकर कर्मशील बनता है, वही जीवन में उन्नति करता है.

समय का सदुपयोग

समय अमूल्य है और उसका सही उपयोग ही सफलता की ओर ले जा सकती है. चाणक्य कहते हैं कि समय का बर्बाद नहीं करना चाहिए. हरेक क्षण का सदुपयोग करना चाहिए.

Also Read: Latest Silver Ring Design:अगर आपको भी लगना है सबसे अलग तो पहनें लेटेस्ट सिल्वर रिंग्स