EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जमीन विवादों पर कड़ा आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार  


Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे को लेकर कार्यों ने तेजी पकड़ ली है. इसी के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी फुल ऑन एक्शन मोड में दिखे. दरअसल, समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में मंत्री संजय सरावगी ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आदेश देने के साथ-साथ जमकर फटकार भी लगाई. इस दौरान मंत्री जी ने भूमि सर्वे से जुड़े विभागीय कार्यों को लेकर पूरी जानकारी ली.  

‘जितनी जल्दी हो भूमि विवाद निपटा लें’

बैठक के दौरान मंत्री संजय सरावगी ने साफ तौर पर यह कहा कि, जितना जल्दी हो सके सभी जमीन विवादों को निपटा लिया जाए. इस कार्य में अधिकारियों की प्राथमिकता होगी कि, बिना भ्रष्टाचार के इसे पूरा किया जाए. इस दौरान मंत्री जी ने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि, जब विभाग पहले से ऑनलाइन व्यवस्था में परिवर्तित हो चुका है, तब भी आम लोग अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने जहां कहीं भी कमियां रह गई है, उसे दुरूस्त करने का आदेश दे दिया है.

ऑनलाइन योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

अधिकारियों के साथ बैठक में जो ऑनलाइन योजनाएं हैं, उनकी भी प्रगति पर चर्चा की गई. उन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, ई-मापी, एलपीसी, मिसिंग लगान, सरकारी जमीन म्यूटेशन, आधार सीडिंग, ऑनलाइन लगान पेमेंट और भू समाधान पोर्टल जैसे डिजिटल बिंदुओं पर अंचलाधिकारियों से फीडबैक लिया और काम में तेजी लाने के सख्त आदेश दिए गए.

अधिकारियों व कर्मियों की लेटलतीफी पर नाराजगी

इन सबके अलावा मंत्री संजय सरावगी ने सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि, वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित जितने भी भूमि मामले हैं, उनका फौरन निपटारा कर लें. बैठक के दौरान उन्होंने कई अधिकारियों और कर्मियों की लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. इस तरह से देखा जाए तो कड़े आदेश विभाग के अधिकारियों को मंत्री संजय सरावगी की ओर से दिया गया.

Also Read: Multi Model Hub: सीएम नीतीश ने किया मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन, मीडिया के सामने क्या बोले ?