Viral Video : शादी का समय हर जोड़े के लिए बेहद खास होता है, जिसे वे जीवनभर संजोकर रखना चाहते हैं. परिवार, रिश्तेदार और कैमरों की मौजूदगी में ये पल कैद हो जाते हैं और समय–समय पर लोग इसे देखना पसंद करते हैं. इस बीच एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें खूबसूरत मौका शर्मिंदगी में बदलता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
वरमाला के समय लड़की का हाथ थामने के लिए जैसे ही लड़के ने हाथ आगे बढ़ाया लड़की ने हाथ पर थूक दिया ,
अगर लड़की शादी से खुश नहीं थी तो इतना बखीरा खड़ा करने की क्या जरूरत थी ,
लड़के की कितनी बेज़्जती हुई होगी ,क्या लगता इसके बाद लड़के ने शादी की होगी?pic.twitter.com/uRi1LX9TBO
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) May 14, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर
वायरल वीडियो में वरमाला के समय एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जब दूल्हा खुशी-खुशी दुल्हन की ओर हाथ बढ़ाता है, तो दुल्हन उसका हाथ पकड़ने से इनकार कर देती है. इतना ही नहीं उसके हाथ पर थूक देती है. इस हरकत से दूल्हा स्तब्ध रह जाता है और वहीं खड़ा रह जाता है. करीब 10 सेकंड की इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर चर्चा तेज कर दिया है. लोग दुल्हन की इस व्यवहार से नाराज नहर आ रहे हैं और दूल्हे के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. अब सब जानना चाहते हैं कि इस घटना के बाद आखिर हुआ क्या?
लड़की ने कर दी दूल्हे की बेइज्जती
यह घटना 12 मई 2025 की बताई जा रही है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ShivamYadavjii नामक यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने लिखा, “वरमाला के वक्त लड़के ने जैसे ही लड़की की ओर हाथ बढ़ाया, लड़की ने उसके हाथ पर थूक दिया. यदि वह शादी नहीं चाहती थी तो साफ इनकार कर सकती थी, लेकिन इस तरह सार्वजनिक रूप से लड़के की बेइज्जती क्यों की? सोचिए उस लड़के पर क्या बीती होगी. क्या इसके बाद शादी हुई होगी?”