EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रात 2 बजकर 30 मिनट पर बजा शहबाज शरीफ का फोन, उधर से आवाज आई– हिंदुस्तानी मिसाइलों ने हमला कर दिया


IND-PAK Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य स्थानों पर भारत के सटीक मिसाइल हमले की बात स्वीकार की है. उन्होंने खुलासा किया है कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमले के बारे में जानकारी देने के लिए कॉल किया. मुनीर का कॉल 9 और 10 मई की मध्य रात्रि को 2:30 बजे आया था. अमूमन देखा गया है कि जब बात भारतीय सैन्य कार्रवाई की आती है तो पाकिस्तान हमेशा इनकार का रुख अपनाता है.

रात करीब 2.30 बजे बजा शहबाज शरीफ का फोन

शहबाज शरीफ के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्मारक पर एक विशेष ‘यौम-ए-तशकूर’ कार्यक्रम को शहबाज शरीफ ने संबोधित किया. इसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया, “9-10 मई की रात करीब 2.30 बजे सेना प्रमुख असीम मुनीर ने मुझे एक सुरक्षित लाइन पर फोन किया. मुनीर ने बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों पर हमला किया है. मैं आपको कसम खाकर बता सकता हूं कि जनरल की आवाज में आत्मविश्वास, आत्म-विश्वास और देशभक्ति थी.”

पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेसों को निशाना बनाया गया

शहबाज ने कहा, “हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया. यहां तक ​​कि उन्होंने चीनी जेट विमानों पर आधुनिक गैजेट्स और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.” 10 मई को पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने निशाना बनाया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया. इसमें उन्होंने बताया कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेसों को निशाना बनाया गया.

यह भी पढ़ें : India Pakistan War : भारत का ‘ट्रेलर’ देख कांपे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, कहा– शांति

मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा हाल ही में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान के कई एयरबेसों को काफी नुकसान पहुंचा है. तस्वीरों में चार पाकिस्तानी एयरबेसों को नुकसान होता साफ नजर आया.