EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हो जाएं सावधान! पूर्वोतर में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट


Heavy Rain Alert: दिल्लीवासियों को शुक्रवार की बारिश और तेज़ आंधी ने थोड़ी राहत दी थी. आज शनिवार 17 मई को भी हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोतर भारत में बारिश की संभावना है. दिल्ली में 30 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिन का तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ओडिशा में आंधी और बिजली गिरने से 9 मौतें

ओडिशा के कोरापुट, गंजम, जाजपुर, गजपति और ढेंकनाल जिलों में शुक्रवार को तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. इनमें 6 महिलाएं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में तेज बारिश व आंधी का असर देखा गया है. मौसम विभाग ने 19 मई तक शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन, सिरमौर सहित 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दक्षिण भारत मानसून से पहले की बारिश

केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले 5 दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. यह दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआती दस्तक मानी जा रही है.

पूर्वी बिहार के इलाकों में बना है साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और पूर्वी बिहार के इलाकों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के मौसम में अस्थिरता बनी हुई है. इसका असर अगले 3-4 दिनों तक देखने को मिल सकता है, जहां कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.

उत्तर भारत में लू का कहर जारी

दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लू का कहर थमा नहीं है. श्रीगंगानगर (राजस्थान) में पारा 45.8°C तक पहुंच गया. बठिंडा (पंजाब) में तापमान 45.5°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 मई तक लू का असर जारी रह सकता है.