EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत का ‘ट्रेलर’ देख कांपे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, कहा– शांति


India Pakistan War : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह बातचीत के माध्यम से कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए. ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (धन्यवाद दिवस) के अवसर पर पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने तीन युद्ध लड़े, लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ. शहबाज ने शांति और आपसी समझ को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि बातचीत ही एकमात्र रास्ता है जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित की जा सकती है.

पीएम शहबाज ने कहा, ‘‘सबक यह है कि शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह दोनों मुल्कों को बैठकर जम्मू कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए. इन मुद्दों के समाधान के बिना हम दुनिया के इस हिस्से में शांति नहीं ला सकते.’’ भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी सहयोग कर सकते हैं : शहबाज

शहबाज ने कहा, ‘‘अगर शांति होती है, तो हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी सहयोग कर सकते हैं.’’ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे, जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए. सीमा पार से चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी.

भारत के साथ हुए सैन्य टकराव के संदर्भ में क्या कहा शहबाज ने

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई, साथ ही विशेष प्रार्थनाएं की गईं. सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूरे देश में रैलियां भी आयोजित की गईं. शहबाज ने ‘यौम-ए-तशक्कुर (आभार दिवस)’ के सिलसिले में इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के संदर्भ में कहा, ‘‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन वह अपने बचाव में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है.’’

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की कूटनीतिक तैयारी, सांसदों का दल विदेश का करेगा दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया

गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन पर वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के उपयोग की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस हथियार ने पाकिस्तान को “रात में दिन का उजाला” दिखा दिया. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है. वर्तमान संघर्षविराम का अर्थ है कि पाकिस्तान को उसके व्यवहार के आधार पर आगे जवाब दिया जाएगा. यदि उसका रवैया सुधरता है तो ठीक, अन्यथा उसे कड़ा दंड भुगतना पड़ेगा.