Inverter Battery Blast Reason: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन्वर्टर की बैटरी फटने से धमाका हुआ और दुकान में भीषण आग लग गई। ये वायरल वीडियो राजस्थान के जालौर की है जहां अचानक इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट होने से दुकान का सारा सामान जल गया। हालांकि, किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। ये वीडियो 6 साल पहले का बताया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। हो सकता है कि गर्मी में इन्वर्टर के फटने की संभावना ज्यादा रहती है और इस वजह से इनवर्टर की बैटरी फटने की वीडियो फिर से सोशल मीडिया में अपनी जगह बना रही है।
अगर आपके घर या दुकान में इन्वर्टर लगा हुआ है या इन्वर्टर की बैटरी का इस्तेमाल आप भी करते हैं तो कुछ गलतियों को करने से बचें। वरना इन्वर्टर की बैटरी फटने से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं किन 3 गलतियों को करने से इन्वर्टर की बैटरी फट सकती है।
इन्वर्टर की बैटरी
जिस तरह से फोन को घंटों तक चार्ज नहीं कर सकते और गर्म होने पर वो फट सकता है। ठीक वैसे ही इन्वर्टर की बैटरी भी अधिक गर्म हो सकती है और उसके ब्लास्ट होने का खतरा रहता है। इसलिए ध्यान रखें कि इन्वर्टर की बैटरी को ज्यादा देर तक चार्ज नहीं करना है। ओवर चार्जिंग से इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है। अच्छे चार्ज कंट्रोलर का इस्तेमाल करें।
अधिक तापमान में इन्वर्टर बैटरी रखना
इन्वर्टर की बैटरी को धूप में न रखें। अक्सर लोग लापरवाही में घर से बाहर या कहीं ऐसी जगह बैटरी रख देते हैं जहां सीधी धूप पड़ रही होती है। अधिक गर्मी वाली जगह या धूप में इन्वर्टर की बैटरी रखने से उसमें ओवरहीट की समस्या हो सकती है। अधिक गर्म होने पर बैटरी के फटने की संभावना बढ़ जाती है और ब्लास्ट हो सकता है।
समय-समय पर बैटरी की सफाई
समय-समय पर इन्वर्टर की बैटरी को साफ भी करते रहें। साथ ही ये भी चेक करें कि बैटरी में कोई जंग न लगा हो। ऐसे में शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है। बैटरी टर्मिनल पर पेट्रोलियम जेली या अन्य लुब्रिकेंट लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि बैटरी को उस जगह रखें जहां हवा आती-जाती हो।
ये भी पढ़ें- AC Blast से जा रही है लोगों की जान, गर्मियों में एयर कंडीशनर चलाते समय न करें 3 गलतियां