EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गर्मी में टायर को ठंडा रखती है ये हवा, ब्लास्ट होने का खतरा भी नहीं! जानें कहां और कैसे मिलेगी


Benefits of Nitrogen Air:  इस समय गर्मी काफी तेज पड़ रही है। दोपहर के समय तापमान बहुत ज्यादा होता है। अगर आप हाईवे पर लगातार गाड़ी चला रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की भी जरूरत है। अगर गाड़ी के टायर्स थोड़े पुराने हो चुके हैं तो उनके  ब्लास्ट होने की समस्या बढ़ है। इतना ही नहीं नॉर्मल हवा भी इसका एक बड़ा कारण बनती है। तो ऐसे में क्या करें। अक्सर लोग टायर्स को नज़र अंदाज कर जाते हैं जिसकी वजह से बाद में ब्रेकडाउन की समस्या उन्हें झेलनी पड़ती है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप टायर्स में कौन सी हवा भरवाते हैं। वैसे आजकल नाइट्रोजन हवा काफी चर्चा में है। नार्मल हवा की जगह नाइट्रोजन हवा डलवाने पर जोर दिया जाता है। तकरीबन हर पेट्रोल पंप पर ये उपलब्घ है बल्कि कुछ पेट्रोल पम्प पर तो यह अब फ्री में मिलने लगी है। चलिए आपको बताते हैं क्या हैं इसके फायदे।

—विज्ञापन—

नाइट्रोजन हवा के फायदे

जब किसी टायर में नॉर्मल हवा भरी जाती है  तो उसके साथ ही आर्द्रता (Humidity) जैसी समस्या पैदा हो जाती हैं। जिसकी वजह से टायर के नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है और टायर के प्रेशर पर भी असर पड़ता है। टायर में नॉर्मल हवा फ्री में भरी जाती है जबकि नाइट्रोजन हवा भरवाने में आपको 25 से 50 रुपये प्रति-टायर्स के हिसाब से देने पड़ते हैं लेकिन महंगी होने के बावजूद नाइट्रोजन हवा के कई फायदे भी हैं।

जबकि नाइट्रोजन हवा के इस्तेमाल से टायर में जो ऑक्सीजन मौजूद रहती है वो डाल्यूट हो जाती है साथ ही साथ आक्सीजन में मौजूद पानी की मात्रा को भी खत्म कर देती है। ऐसे में टायर के रिम को नुकसान नहीं पहुंचता। नाइट्रोजन हवा के इस्तेमाल से टायर की लाइफ बढ़ जाती है। इतना ही नहीं माइलेज में भी काफी सुधार होता है।  एक्सपर्ट मानते हैं कि गाड़ी की सेफ्टी और हैंडलिंग भी बेहतर होती है।

—विज्ञापन—

नार्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा टायर्स में लम्बे समय तक रहती है और बार-बार हवा डलवाने की जरूरत नहीं पड़ती, हवा हल्की होने से टायर्स की परफॉरमेंस बढ़ जाती है इसलिए फॉर्मूला वन रेस में चलने वाली हर सुपरकार के टायर्स में नाइट्रोजन हवा का ही इस्तेमाल किया जाता है।

नार्मल हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा ज्यादा ठंडी होती है। जिसकी वजह से टायर्स हर मौसम में बेहतर परफॉर्म करते हैं,इतना ही नहीं ड्राइव करने में सुविधा रहती है और टायर्स की लाइफ भी बेहतर बनती है। इसलिए नाइट्रोजन हवा का ही इस्तेमाल करें। टायर एक्सपर्ट के मुताबिक अगर टायर्स में नाइट्रोजन हवा भरी होगी तो उसके बलस्ट होने की सम्भावना करीब 90% तक कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 28km का माइलेज देगी Citroen की नई CNG कार, जानें कितनी है कीमत