EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आधा भारत नहीं जानता S-400 की एक मिसाइल दागने में कितना लगता है खर्च, कीमत जानकर खिसक जाएगी जमीन|S-400 Air Defense System India:


S-400 Air Defense System India: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर एक बड़ा जवाबी हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने उसकी इस रणनीति को पूरी तरह विफल कर दिया. सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत की सीमाओं की ओर करीब 300 से 400 मिसाइलें और ड्रोन भेजे थे. हालांकि, भारत के S-400 “सुदर्शन चक्र” एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर खतरों को हवा में ही खत्म कर दिया.

सेना के मुताबिक, यह हमला लगभग तीन दिनों तक चला, लेकिन भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने मुस्तैदी से दुश्मन की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. इस घटना के बाद रूस निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक बार फिर चर्चा में आ गया है और लोग इसकी क्षमता को लेकर काफी रुचि दिखा रहे हैं.

क्या है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम?

S-400 एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे रूस ने विकसित किया है. इसे दुनिया के सबसे प्रभावशाली और भरोसेमंद रक्षा सिस्टमों में गिना जाता है. भारत ने 2018 में रूस से 35,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत इसके पांच स्क्वॉड्रन खरीदे थे. चीन और पाकिस्तान की ओर से संभावित खतरों को देखते हुए इन्हें भारत की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर तैनात किया गया है.

यह सिस्टम एक बार में 72 मिसाइलें दागने की क्षमता रखता है और माइनस 50 से लेकर 70 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी कार्य करने में सक्षम है. इसका रडार सिस्टम 600 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन की गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है और 400 किलोमीटर की रेंज में किसी भी टारगेट को खत्म कर सकता है.

चार तरह की मिसाइलों से लैस

  • S-400 सिस्टम में चार अलग-अलग रेंज की मिसाइलें शामिल होती हैं:
  • 48N6E3: 250 किलोमीटर तक मार करने वाली हाई-स्पीड मिसाइल.
  • 40N6E: 400 किलोमीटर रेंज वाली लॉन्ग रेंज मिसाइल.
  • 9M96E और 9M96E2: कम दूरी की तेज और सटीक मिसाइलें.

कितना आता है एक मिसाइल का खर्च?

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, S-400 सिस्टम की सबसे महंगी मिसाइल 40N6E है, जिसकी कीमत करीब 1 से 2 मिलियन डॉलर (लगभग 8 से 16 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. वहीं अन्य मिसाइलों की कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन डॉलर तक होती है.