Vicky Kaushal Upcoming Films: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. विक्की ने साल 2015 में फिल्म ‘मसान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से सबको इम्प्रेस कर दिया था. उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘सरदार उधम’, ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इस साल 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. आज उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में.
लव एंड वॉर
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म लव एंड वॉर में विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. फिल्म इसी साल क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जो अब साल 2026 में मार्च में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में विक्की और रणबीर दोनों एयर ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे.
महावतार
स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म महावतार में चिरंजीवी परशुराम के किरदार में दिखेंगे. शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है और फिल्म अगले साल 2026 में क्रिसमस पर रिलीज होगी. निर्माता दिनेश विजान ने फिल्म को लेकर कहा था कि ये मैडॉक फिल्म्स का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्शन वेंचर होगा.
तख्त
ऐतिहासिक पारिवारिक ड्रामा तख्त को लेकर भी विक्की कौशल काफी चर्चा में है. ये करण जौहर की ओर से निर्देशित है इसकी शूटिंग बहुत पहले ही शुरू होनी थी. हालांकि कोविड-19 महामारी और अन्य कई कारणों से फिल्म शुरू नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च