महिंद्रा पिछले काफी समय ग्राहकों के लिए काफी शानदार SUVs लेकर आ रही है। कंपनी की सभी SUV बिक्री के मामले में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। महिंद्रा की Thar Roxx बिक्री के मामले नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस एसयूवी ने जबरदत बिक्री करते हुए 2.50 लाख से ज्यादा यूनिट बेच दी है। महिंद्रा थार रॉक्स (Roxx) ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है। FY2025 में इसकी बिक्री में 45% की भारी उछाल देखने को मिली है। अगर आप इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स कीमत के बारे में…
Thar Roxx की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2020 से लेकर अप्रैल 2025 तक Thar और Thar Roxx की कुल 2,59,921 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं, FY2025 में कुल थार बिक्री 84,834 यूनिट रही। इसमें Thar Roxx की 38,590 यूनिट और थार 3-डोर की 46,244 यूनिट्स की बिक्री शामिल है।
बिक्री में चमकी Thar Roxx
पिछले साल सितंबर में महिंद्रा ने 5 डोर Thar Roxx) को लॉन्च किया था। केवल 6 महीनों में इस SUV ने 38,590 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। हर महीने करीब 6,431 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसकी तुलना में 3-डोर थार की बिक्री घटकर 46,244 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल की तुलना में 29% कम है। थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा (Mahindra) की SUV सेल्स को बड़ा बूस्ट मिला। FY2025 में बिक्री में 30% सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई। अप्रैल 2025 में थार और रॉक्स की संयुक्त बिक्री 10,703 यूनिट्स रही, जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 74% ज्यादा है।
महिंद्रा थार रॉक्स का डिजाइन और इसकी कीमत ने ग्राहकों को खूब लुभाया है। यह फैमिली के लिए परफेक्ट SUV साबित हुई है। इसमें कई प्रीमियम डिजाइन से लेकर शानदार फीचर्स, स्पेस और बेहतर राइडिंग क्वॉलिटी देखने को मिलती है। खबर आ रही है कि महिंद्रा अब Thar की 3-डोर वर्जन को एक फेसलिफ्ट (कोडनेम: W515) देने की तैयारी में है, जिसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई काफी महंगी, अब जेब होगी इतनी ढीली