Vaibhav Suryavanshi Result: CBSE का रिजल्ट 13 मई को घोषित हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से वायरल हो रहा है—वैभव सूर्यवंशी. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी और वह फेल हो गए हैं. लोग कह रहे हैं “खेल में हीरो, पढ़ाई में जीरो.” लेकिन क्या यह खबर पूरी तरह सच है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले उसकी सच्चाई जानना जरूरी है. आइए जानते हैं, इस दावे के पीछे की हकीकत.
क्या वाकई बोर्ड एग्जाम में फेल हुए वैभव सूर्यवंशी? जानिए सच्चाई
सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के बोर्ड परीक्षा में फेल होने की खबर ने अचानक सुर्खियां बटोर लीं. लेकिन जब इस दावे की पड़ताल की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. हकीकत ये है कि वैभव सूर्यवंशी ने CBSE की 10वीं परीक्षा दी ही नहीं है. यानी न तो उन्होंने परीक्षा में भाग लिया और न ही पास या फेल होने का सवाल उठता है. अब सवाल ये है कि फिर यह खबर कहां से आई? क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि “बिना आग के धुआं नहीं उठता.” लेकिन इस मामले में धुआं तो बहुत है, पर आग नजर नहीं आती. सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर पूरी तरह अफवाह साबित हुई है.
ये खबर नहीं, सिर्फ एक व्यंग्य है
सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के 10वीं बोर्ड एग्जाम में फेल होने की जो खबर वायरल हुई, वो असल में कोई सच्ची रिपोर्ट नहीं, बल्कि एक व्यंग्यात्मक पोस्ट थी.इसमें दावा किया गया कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के CBSE बोर्ड में फेल होने के बाद BCCI ने उनकी आंसर शीट की DRS स्टाइल में समीक्षा की मांग की है.
इस तरह की बातें केवल मजाक और व्यंग्य के तौर पर लिखी गई हैं. इसमें हकीकत जैसी कोई बात नहीं है.
Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer
Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर