ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई का ब्यौरा सामने रखने भारतीय वायु सेना की तरफ से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती प्रेस-कांफ्रेंस में हिस्सा लेते रहे. एयर मार्शल ए.के. भारती बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके बेटे ने किस तरह उन्हें भी सेना के एक्शन को लेकर कोई भनक तक नहीं लगने दी. ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध के बने हालात को लेकर वो अपने मां-पिता से क्या बात करते थे.
पूर्णिया के रहने वाले हैं एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत चल रहे हवाई अभियानों की निगरानी बिहारी अधिकारी एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती कर रहे थे जो महानिदेशक वायु संचालन (डीजीएओ) हैं. पूर्णिया जिले के कृत्यानंदनगर प्रखंड अन्तर्गत झुन्नी कलां गांव के निवासी ए.के. भारती के पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना के सेवानिवृत्त लेखाकार हैं. एयर मार्शल की मां उर्मिला देवी और दो भाई पूर्णिया में ही रहते हैं.सैनिक स्कूल तिलैया से पढ़े एयर मार्शल के दादाजी का सपना था कि उनका पोता वायु सेना ज्वाइन करे.
ALSO READ: बिहार में शहीद की पत्नी से जब सेना ने पूछी अंतिम इच्छा, आधे घंटे बंद कमरे में रहा जवान का पार्थिव शरीर

जब मां ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बेटे से पूछा
एयर मार्शल की मां ने कहा कि मुझे अपने बेटे से तो लगभग रोज बात होती है लेकिन कभी इसकी भनक नहीं लगी. मोबाइल और टीवी पर जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान पर हुए हमले के बारे में पता चला तो हमने बेटे से पूछा. जिसपर उन्होंने (एयर मार्शल) ने अपनी मां को कहा कि ये सब तो होता ही रहता है. होने दिजिए.
घरेलु भाषा में बोलते हैं, मां से बनवाते हैं पसंदीदा भोजन
एयर मार्शल की मां ने कहा कि बहू भी एयर फोर्स में है और वो कश्मीर की रहने वाली है. बेटे-बहू साल में एकबार घर जरूर आते हैं. उनकी मां ने बताया कि बेटे से अंगिका भाषा में ही घरेलु अंदाज में उनकी बातचीत होती है. बताया कि वो बचपन से ही बेहद शांत स्वभाव का रहा. बेटा हमेसा कहता है कि घर जैसा ही सब्जी बनाइए. मसाला भरा करेला और ननुआ की सब्जी उसे बेहद पसंद है.
एयर मार्शल के पिता बोले…नहीं लगी भनक, अखबार पढ़कर ऑपरेशन के बारे में जाना
एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहले कुछ पता नहीं चला. हमें अखबार में ही पढ़ने के बाद इसकी जानकारी हुई. मुझे मेरे बेटे पर गर्व है. वो गांव आने पर सबसे मिलते-जुलते हैं. गांव वालों को उनका इंतजार रहता है. वो अपनी ड्यूटी से जुड़ी कोई अंदरुनी बात नहीं बताते. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी जताते हुए एयर मार्शल के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने इस ऑपरेशन को लीड किया, इसे लेकर काफी खुश हूं.
#WATCH बिहार: एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा, "जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अख़बारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ – मुझे इस बात पर गर्व है कि वह देश के लिए क्या कर… pic.twitter.com/hXKT9cM72o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025
The post रोज होती थी बात पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नहीं लगने दी भनक, बिहार निवासी एयर मार्शल के मां-पिता बोले appeared first on Prabhat Khabar.