तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड के बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में टूर्नामेंट के नौवें दिन सोमवार को महिला वर्ग का फाइनल मैच मंगलवार को शाम साढ़े तीन बजे से खेला गया. मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, डीआइजी सीआरपीएफ मोकामा रविन्द्र कुमार एवं बीडीओ तेघड़ा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर किया. महिला वर्ग पुरूष वर्ग के इस फाइनल रोमांचक मैच में झारखंड टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबला में तामिलनाडु टीम को पेनल्टी सूट आउट में 6-5 से हराकर पहली बार इस फॉर्मेट गेम की चैम्पियन बनी. बताते चलें की दोनों टीमों मैच समाप्ति तक कोई गोल नहीं कर सकी. और मैच कमीश्नर अरविंदम भट्टाचार्य एवं अन्य रेफरी की उपस्थिति में पेनल्टी सूट आउट से निर्णय कराने का फैसला लिया. जिसमें दोनों ही टीमों ने पांच पांच गोल किया और फिर मैच बराबरी था. जिसके बाद दोनों टीम को पांच पांच गोल और पेनाल्टी सूट को मौका दिया गया. जिसमें झारखंड की टीम ने एक गोल कर दिया और तामिलनाडु टीम गोल नहीं कर सकी. और मैच समाप्ति की घोषणा की गई और झारखंड टीम को 6-5 से विजय घोषित किया गया. वहीं प्राइज सेरोमनी में झारखंड को विजेता एवं सभी खिलाड़ी गोल्ड मेडल, खेलो इंडिया मोमेंटो एवं विजेता कप दिया गया, वहीं तामिलनाडु को उपविजेता कप एवं सिल्वर मेडल और खेलो इंडिया मोमेंटो से सम्मानित किया गया. जबकि हरियणा और मिजोरम की टीम को थर्ड प्लेस के लिए ब्रांड मेडल से सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों को और विजेता उपविजेता टीम को डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला, एसडीओ राकेश कुमार, विधायक राजेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, डीसीएलआर एश्वर्य कश्यप आदि ने सम्मानित किया. विजेता और उपविजेता सहित अन्य खिलाड़ियों ने बरौनी यमुना भगत स्टेडियम की सुविधा व्यवस्था के लिए एसडीओ राकेश कुमार एवं सभी अनुमंडल प्रशासन व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया. 14 मई को बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड और ओडिशा के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है