EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कुत्ता टहलाने पर छिड़ी जंग, महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हो रहा वीडियो


Viral Video: मेरठ के पल्लवपुरम में कुत्ता घुमाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लाल रंग की लग्जरी कार तेजी से आकर एक घर के बाहर रुकती है. वहां से एक व्यक्ति बाहर निकलता है. वो कुछ लोगों को इशारा कर बुलाता है. कुछ देर बाद दो लोग स्कूटी में सवार होकर उसी घर के बाहर आते हैं. उसी समय घर के अंदर से एक महिला बाहर निकलती है. अचानक सड़क पर दौड़ती हुई एक महिला घर के बाहर खड़ी महिला पर हमला कर देती है. प्रतिक्रिया में वो भी उसे पूरी ताकत से धक्का मारती है, जिससे दौड़कर लड़ाई करने आई महिला गिर जाती है. बचाव में एक व्यक्ति ने महिला को चांटा जड़ दिया. गुलाबी रंग की टीशर्ट पहनी महिला व्यक्ति से भीड़ गई. उसके बाद असली जंग की शुरुआत होती है.

मोहल्ले की गली बना जंग का मैदान

कुत्ता घुमाने को लेकर शुरू हुई लड़ाई कुछ ही देर में जंग का बदल गई. देखते-देखते 10 लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. जो जिसको सका पीट दिया. करीब 3 मिनट तक मारपीट होती रही. कुछ देर बाद 3 और लोग वहां पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की. बाद में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराया.

समझें पूरा मामला

मेरठ के पल्लवपुरम फेज दो की रहने वाली आरती ने बताया कि वो अपने परिवार वालों के साथ घर पर बैठी थी. उसी समय पड़ोसी तुलिका अपनी बेटी के साथ उसके घर के बाहर प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घुमा रही थी. इसपर आरती ने उसका विरोध किया और कुत्ते को उसके घर के पास से ले जाने को कहा. जिसपर आरती के अनुसार मां-बेटी ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगी. कुछ ही देर बाद तुलिका का बेटा भी अपने साथ चार-पांच लोगों को लेकर आता है, उसके बाद जमकर मारपीट होने लगी.