EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म में इस एक्टर के एंट्री से फैंस हुए खुश, तस्वीरें हुई वायरल


Bhoot Bangla: हर साल अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होती है. इस साल भी वह कई फिल्मों में नजर आने वाले है. 2025 में अब तक उनकी 2 फिल्में रिलीज हो चुकी है और 6 जून को उनकी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल ‘हॉउसफुल 5’ रिलीज होने वाला है. इसी बीच उनकी आगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है. अक्षय की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक एक्टर ने एंट्री ले ली है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उस एक्टर के बारे में जानने के बाद फैंस कमेंट में अपनी खुशी जाहिर कर रहे है.

एक्टर ने शेयर की अक्षय के साथ तस्वीर

आपको बता दें, इस फिल्म में जिस एक्टर की एंट्री हुई है, उनका नाम जिशू सेनगुप्ता है. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें देवदास, गुरु, गोलमाल, बर्फी और पीकू जैसी फिल्में शामिल है. अब वह अक्षय कुमार के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बन गए है, जिसे यह फिल्म और भी ज्यादा शानदार होने वाली है. जिशू सेनगुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वाइट फोटो पोस्ट किया, जिसमें वह अक्षय के साथ नजर आ रहे है. तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भूत बंगला के सेट से मजेदार पल’.

कब रिलीज होगी फिल्म?

तस्वीर देख एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘वॉव, मुझे यकीन नहीं हो रहा है’. तो दूसरे ने कहा, ‘अब होगा मौत का खेल’. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. अक्षय कुमार ने निर्देशक के साथ कई कॉमेडी फिल्म की है, जिनमें भूल भुलैया, हेरा फेरी और गरम मसाला जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है. इन दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और अब इस फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार के साथ तब्बू, परेश रावल, वामिका गब्बी और अन्य कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Leo 2 से ज्यादा इस फिल्म को बनाना चाहते है लोकेश कनगराज, थलपति विजय की है आखिरी फिल्म