बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त हुए तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुंजन कुमार गुंजन बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक पद पर थे. भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद विभागीय आदेश पर उनके ऊपर केस दर्ज किया गया था. अब गुंजन कुमार गुंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जमुई के सोनो से हुई गिरफ्तारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, जमुई के सोनो से तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक की गिरफ्तारी हुई है. गुंजन कुमार गुंजन पर विभागीय आदेश के बाद बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उपविकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ मो. मोइनुद्दीन ने सोनो थाने में आवेदन दिया था और मामला दर्ज कराया था.
ALSO READ: Video: बिहार में शहीद मो. इम्तियाज की अंतिम विदाई, 10 किलोमीटर पहले ही उमड़ा हुजूम
रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ था वायरल
आवेदन में बीडीओ ने जिक्र किया था कि बलथर निवासी संतोष दास ने 27 मार्च 2025 को आवेदन दिया था. जिसमें आरोप लगाया था कि गुंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वेटिंग लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए 1500 रुपए रिश्वत की मांग की थी. उसी दिन 500 रुपए नकद और 1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. बता दें कि पैसे लेन-देन का वीडियो भी शिकायतकर्ता ने रिकॉर्ड कर लिया था और उसे वायरल कर दिया था.
विभागीय जांच में पाए गए दोषी
वीडियो वायरल होने के बाद और शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू हुई थी. जांच में शिकायत सही पाया गया था जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने 29 मार्च को गुंजन कुमार का अनुबंध रद्द कर दिया और बाद में प्राथमिकी भी दर्ज करने का आदेश दिया था. बताया गया था कि गुंजन कुमार के द्वारा समय रहते कोई सफाई भी नहीं दी जा सकी. गरीब लाभुकों से पैसे लेकर सरकारी योजना का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहकर सरकार की छवि खराब करने का आरोप गुंजन कुमार पर लगा था.