EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, 5 गांव में मचा हंगामा


Spurious Liquor : पंजाब के अमृतसर जिले में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई. मजीठा में कथित तौर पर नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत जबकि 6 अस्पताल में भर्ती हैं. अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, “मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है. हमें बीती रात पता चला, हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है. हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं. हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं.  लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार हर संभव मदद कर रही है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौतों का यह आंकड़ा न बढ़े. हमने शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.”

एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने कहा, “हमें  बीती रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया. हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया. हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है. हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है. “

मनिंदर सिंह ने कहा, “हमें पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. छापेमारी जारी है. निर्माताओं को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. सख्त धाराओं के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने नकली शराब पी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके. 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना 5 गांवों में हुई.”