देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने सुरक्षा को और भी मजबूत बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि अब Wagonr, Eeco, Alto K10 और Celerio जैसे मॉडल्स में 6 एयरबैग मानक तौर पर लगाए जाएंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि यह फैसला हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अलग-अलग कीमतों वाले कस्टमर्स को बेहतर सुरक्षा देंगे। Maruti Suzuki के सीनियर इग्जेक्यूटिव ऑफिसर(मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा कि देश में तेजी से बन रही मॉडर्न सड़कें, एक्सप्रेसवे और लोगों की मोबिलिटी पैटर्न में बदलाव के कारण सुरक्षा की जरूरत पहले से ज्यादा हो गई है।
किस मॉडल में मिलेगा?
बता दें कि Wagonr, Eeco, Alto K10 और Celerio में अब 6 एयरबैग मानक होंगे। बनर्जी ने कहा, कि इन मॉडल्स की लोकप्रियता को देखते हुए, यह फैसला बड़े पैमाने पर ड्राइवरों के लिए सुरक्षा स्तर को ऊपर उठाएगा। जिससे पूरे देश में यात्रियों की सुरक्षा में मदद करेगा। बता दें कि कंपनी Wagonr, Eeco, Alto K10 और Celerio जैसे मॉडल्स को एरेना सेल्स नेटवर्क के माध्यम से बेचती है। वहीं, प्रीमियम मॉडल्स जैसे Grand, Vitara और Invicto को नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाता है।
हर कार में होंगे 6 एयरबैग
मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अब उसकी हर छोटी कार में 6-एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर आएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी कार का बेस मॉडल भी लेते हैं तो आपको 6-एयरबैग मिलेंगे।
5 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
बता दें कि 6-एयरबैग जुड़ने के साथ ही अब मारुति सुजुकी कारों में लोगों को 5 सेफ्टी फीचर्स मिलने शुरू हो जाएंगे। ये फीचर इलेक्ट्रॉनिकक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) और हिल होल्ड असिस्ट होंगे। इसके अलावा मारुति की कारों में 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।