EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi News: स्कूल डायरेक्टर ने 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, बहन को भी दी सजा


Delhi school news: दिल्ली के एक स्कूल से हैरान करने वाली खबर आई है कि स्कूल निदेशक ने 12वीं क्लास के एक छात्र को बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि निदेशक ने स्कूल कार्यालय में एक अन्य छात्र के साथ हुए विवाद में मध्यस्थता करते हुए लड़के की पिटाई कर दी। उसकी बहन ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो उसे क्लास में जाने के लिए कह दिया और बाहर न आने के आदेश दिए। छात्र के परिवार वालों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

12 के छात्र की पिटाई का मामला

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक निजी स्कूल के निदेशक ने 12वीं कक्षा के एक छात्र पर कथित तौर पर हमला किया। उसे इतना मारा कि उसकी हालत खराब हो गई। लड़के ने अपने आपको बचाने की कोशिश की लेकिन निदेशक इतना गुस्से में था कि अपना आपा खो बैठा।

—विज्ञापन—

बहन ने की बचाने की कोशिश

छात्र की बहन भी उसी स्कूल में साथ पढ़ती है। जब उसने देखा कि निदेशक के द्वारा उसके भाई को बुरी तरह पीटा जा रहा है तो वो उसे बचाने के लिए बाहर आई। मगर निदेशक ने उसे क्लास में भेज दिया और बाहर न आने का कड़ा आदेश दिया। बहन चाह कर भी कुछ न कर पाई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़के की बहन, जो उसी स्कूल में पढ़ती है, ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन निदेशक ने उसे कमरे से बाहर जाने को कहा।

—विज्ञापन—

परिवार वालों ने शिकायत दर्ज की

जब छात्र घर लौटा तो उसकी ऐसी हालत देख माता-पिता डर गए। छात्र ने परिजनों को पूरी बात बताई। छात्र के पेरेंट्स उसे इलाज के लिए ले गए और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। निदेशक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।