EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Weather: दिल्ली में 40 डिग्री के पार होगा पारा, IMD का अपडेट देखें कब मिलेगी राहत?


दिल्ली में गर्मी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले कुछ दिनों से मिली राहत अब खत्म होती नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में लू भले ही न चले, लेकिन चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हो सकते हैं। रविवार को सुबह से ही धूप तेज थी, जो दिन चढ़ते-चढ़ते और तीव्र होती गई। मैक्सिमम टेंपरेचर 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मैक्सिमम टेंपरेचर 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम था। दिनभर ह्यूमिडिटी लेवल 90 से घटकर 33% तक पहुंचा।

किन इलाकों में रहा ज्यादा तापमान

दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार को सबसे ज्यादा टेंपरेचर 38.7 डिग्री रहा, जबकि मयूर विहार में मिनिमम टेंपरेचर 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को कई भागों में तेज हवाएं चलीं, जिसकी स्पीड काफी तेज रही। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिलीं।

—विज्ञापन—

मौसम विभाग का अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी। ऐसा अनुमान है कि तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

फिलहाल, दिल्ली के एक्यूआई में एयर क्वालिटी में मामूली सुधार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, संडे को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 रहा। वहीं, शनिवार को यह आंकड़ा 189 था। एनसीआर के अन्य शहरों में भी एयर क्वालिटी में काफी हद तक सुधार देखा गया है, जो आने वाले दिनों में भी बने रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 15 दिन तक बंद रहेगी सड़क, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी की जारी