EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bhagalpur news पुरनी पोखर के काटे गये आधा दर्जन पेड़ों को वन विभाग ने किया जब्त


कहलगांव प्रखंड के सिया गांव के सरकारी पुरनी पोखर के पटाल पर आम व कटहल के आधा दर्जन विशाल पेड़ों की कटाई कर दी गयी थी. खबर छपने के बाद रविवार को अंचल प्रशासन और वन विभाग की टीम ने स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. अंचल प्रशासन ने बताया कि सभी पेड़ सरकारी पोखर के पटल पर लगाये गये पेड़ हैं. वन विभाग की टीम ने लकड़ी के काटे गये टहनियां की माप कर जब्त कर लिया. वन विभाग की टीम ने छानबीन की, तो ग्रामीण दबी जवान से कहा कि पंचायत के एक जनप्रतिनिधि ने पेड़ की कटाई करवायी है. आम लोग बोलने को तैयार नहीं है. सीओ सुप्रिया ने बतायी कि सभी को काटे गये पेड़ सरकारी जमीन पर लगे थे. वन विभाग को कार्रवाई करने के लिए सूचना दे दी गयी है. वन विभाग के फॉरेस्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने लकड़ियों की मापी कर लकड़ियों को जब्त कर लिया है. मंगलवार को काटने व कटवाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

टोपरा टोला में लगी आग, कई गाय मरी

पीरपैंती. प्रखंड के टोपरा टोला, पांडे बासा वार्ड 13 में दिन के 11:30 बजे अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की विभीषिका को देख लोग टिक नहीं पाये. लोगों ने पीरपैंती थाना को सूचना दी. सूचना पर थाना से छोटा दमकल पहुंचा, तब तक पूरा सामान जल कर राख हो गया था. इस घटना में बटेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, बासुकी यादव, साबो देवी, रामविचार यादव के घर में रखा सामान जल गया. बासा पर रखे 30 बोरा गेहूं, गाय का भूसा जल गया. राम विचार यादव की तीन गाय और एक बाछी बुरी तरह से आग में झुलस कर मर गयी. युवा राजद नेता दीपक कुमार ने राशन उपलब्ध करवाया. जिप उपाध्यक्ष प्रणव यादव, मुखिया सुकेश यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू साह, पूर्व विधायक रामविलास पासवान मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों का हाल जाना. प्रशासन से राहत के नाम पर प्लास्टिक वितरण किया गया है. पीड़ितों ने थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है