Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने आक्रामक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया. इस ऑपरेशन के दौरान भारत के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बनाया. भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों (सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख) के साथ डीजीएमओ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैसे पाकिस्तान को सेना ने धूल चटायी.
पाकिस्तान में सिर्फ उन्हीं जगहों को निशाना बनाया, जहां से भारत को नुकसान हो सकता था – एयर मार्शल
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सिर्फ उन्हीं जगहों को निशाना बनाया, जहां से भारत को नुकसान पहुंचाया जा सकता था. इसलिए भारत ने सिर्फ उन्हीं जगहों पर हमले का निशाना बनाया. ऐयर मार्शल ने कहा कि इसके लिए एक तेज, समन्वित, कैलिब्रेटेड हमले किेय गये. भारतीय वायुसेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर अपने एयर बेस, कमांड सेंटर, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को तैनात कर दिया.
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, “…A decision was taken to strike where it would hurt and towards that in a swift, coordinated, calibrated attack, we stuck its Air bases, command centers, military infrastructure, air defence systems across the… pic.twitter.com/LicDRb8Tdr
— ANI (@ANI) May 11, 2025
पाकिस्तान के इन ठिकानों पर भारतीय सेना ने किया हमला
उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जो एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि भारत किसी की आक्रामकता बर्दाश्त नहीं करेगा. एके भारती ने कहा कि इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद में भी हमले किये गये. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इन ठिकानों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है और इससे भी बड़ी कार्रवाई करने की क्षमता है.’
इसे भी पढ़ें
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने लाहौर का रडार सिस्टम किया तबाह, 30-40 पाक सैनिक, 100 आतंकी ढेर, DGMO राजीव घई का बयान
Ceasefire: ‘अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश