झारखंड के बोकारो में दिनदहाड़े 80 साल के बुजुर्ग की हत्या, BSL GM के पिता को बेरहमी से चाकू से गोद डाला Bokaro Murder 80 years old man brutally murdered BSL GM’s father stabbed
Bokaro Murder: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो की रिहायशी कॉलोनी बीएस सिटी थाना क्षेत्र की को-ऑपरेटिव कॉलोनी (आवास संख्या 192ए) में रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग कालिका राय की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक बीएसएल के जीएम (एसआइजीएस) विनय सिंह के पिता थे. आवास से बाहर खून बहने पर पड़ोसियों को दोपहर तीन बजे के बाद इसकी जानकारी मिली. पड़ोसियों की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के साथ बीएस सिटी थाना की टीम पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉक स्क्वॉयड के सहारे जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल हत्या करनेवालों का सुराग पुलिस को नहीं मिला है. घर के अंदर की स्थिति का मुआयना पुलिस कर रही है. मृतक के तीनों पुत्रों को वारदात की जानकारी दे दी गयी है.
खून की धार बहते देख पुलिस को दी सूचना
पड़ोसियों ने बुजुर्ग कालिका राय के घर से खून की धार बाहर बहते देखा तो आसपास के लोग आवास के समीप जमा हो गये. सूचना सिटी डीएसपी सहित बीएस सिटी थाना को दी गयी. पुलिस ने देखा कि बाहर और अंदर से दरवाजे की सिटकिनी लगी है. पिछला दरवाजा सटाया हुआ है. धकेलने पर दरवाजा खुल गया. पुलिस ने पाया कि मृतक के सिर पर धादार हथियार से कई वार किया गया है. खून करने के बाद हत्यारों ने हत्या करने के बाद बेसिन में हाथ धोया है. इसके बाद पिछले दरवाजा से वे निकल गए. पुलिस आवास के सभी स्थलों की फोटोग्राफी के साथ जांच कर रही है.
20 साल पहले बीएसएल से हो चुके थे रिटायर्ड
कालिका राय 20 साल पहले बीएसएल से सेवानिवृत्त हो चुके थे. पत्नी का देहांत हो चुका है. तीन पुत्र हैं. बड़े पुत्र विनय सिंह बीएसएल के एसआइजीएस विभाग में जीएम हैं. इनका आवास बियाडा व मालती लक्जरिया सिटी में है. फिलहाल अपने रिश्तेदार के यहां पुणे गए हुए हैं. मंझला पुत्र मुन्ना सिंह हैं, जो खड़कपुर में नौकरी करते हैं. छोटा पुत्र किरण कुमार सिंह उर्फ पप्पू जो मृतक कालिका राय के साथ रहते हैं. वह भी तीन दिन पहल अपने पुत्र का नामांकन कराने पुणे गए हैं. मृतक मूल रूप से बिहार के आरा जिले के चिलहरी गांव रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Dhanbad: धनबाद में बड़ा हादसा, पिकअप वैन पलटने से गिरिडीह के 30 मजदूर घायल, 8 की हालत गंभीर
जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा-सिटी डीएसपी
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि बुजुर्ग की हत्या हुई है. त्वरित गति से अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा.
अपराधियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई-एके सिंह
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि बीएसएल जीएम के पिता की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या की घटना से दहशत का माहौल है. ऐसा लगता है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जहां जब चाह रहे हैं घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Road Accident: धनबाद में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से घायल, गम में बदलीं समारोह की खुशियां