Lahore 1947 Update: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव का असर अब बॉलीवुड पर भी पड़ता नजर आ रहा है. सनी देओल, जो कि देशभक्ति और एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं, ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग रोकने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस वक्त अपनी पूरी एनर्जी और फोकस ‘बॉर्डर 2’ पर लगा दी है. फिल्म का लगभग 15 दिनों का शूटिंग शेड्यूल बाकी है, लेकिन सनी पाजी ने इसे फिलहाल स्थगित कर दिया है. अब उन्होंने यह फैसला क्यों लिया है, आइए बताते हैं.
‘लाहौर 1947’ को लेकर सनी देओल ने उठाया कदम
राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित और आमिर खान की प्रोड्यूस की जा रही ‘लाहौर 1947’ फिल्म ‘जिस लाहौर नहीं देख्या’ नाटक पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और अली फजल भी नजर आएंगे. लेकिन अब एक्टर ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समझदारी भरा फैसला लिया है कि पहले ‘बॉर्डर 2’ को पूरा किया जाएगा, जिसे वो फिलहाल देहरादून में शूट कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ‘लाहौर 1947’ विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, और सनी देओल को डर है कि मौजूदा हालात में इस संवेदनशील विषय को लेकर गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म का टॉपिक बहुत पसंद है, लेकिन उन्हें डर है कि इसे गलत तरीके से पेश किया जाएगा. खासकर इस तनाव के माहौल में. बता दें कि बॉर्डर 2 को अगले साल 2026 में रिलीज होगीकिया जायेगा.
सनी देओल का वर्क फ्रंट
एक्शन हीरो सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ हाल ही में दुनियाभर के थिएटर में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनी की ओर से किया गया है, जो बॉक्स पर शानदार कमाई कर रही है. इसके बाद सनी देओल बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 में दिखेंगे. यही नहीं इनके बाद एक्टर के पास रणबीर कपूर की ‘रामायण’ भी है.
यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Collection Day 11: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, जानें 11वें दिन की कमाई
The post Jaat की सफलता के बाद इस डर से सनी देओल ने ‘लाहौर 1947’ पर लगाया ब्रेक, उठा डाला बड़ा कदम appeared first on Prabhat Khabar.