EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 5 दिन झमाझम बारिश, 15 मई तक आंधी-तूफान के साथ पड़ेंगे छींटे, IMD का हाई अलर्ट| md issued rain warning from 11 to 15 may


Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में एक बार मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. 12 मई तक उत्तर-पश्चिम भारत में और 13 मई तक पश्चिम और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. 11 से 15 मई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

आगे बढ़ रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की बहुत संभावना है. इसके दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर में आगे बढ़ सकता है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी के मध्य के कुछ भागों में मौसमी हलचल बढ़ सकती है.

पूर्वी और मध्य भारत में बारिश (Eastern and Central India Rain Alert)

  • 11 से 13 मई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.
  • 11 से 15 मई के दौरान छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 15 को बिहार, झारखंड में बारिश हो सकती है.
  • 11 से 13 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड 30 से 40 किमी प्रति घंटे से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
  • 11 और 13 से 15 मई के दौरान बिहार में भी तेज हवा का दौर रहेगा.
  • 11 और 12 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
  • 13 और 14 मई को निकोबार में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
  • 11 से 15 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत (Heavy Rainfall North West India)

  • 11 और 12 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पूर्वोत्तर राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
  • इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर कहीं-कहीं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
  • 11 मई को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में गरज के साथ हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.

पश्चिम भारत (Heavy Rain Alert West India)

  • 11 से 15 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
  • हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
  • 11 और 13 मई को कोंकण और गोवा में हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 11 से 13 मई के दौरान मराठवाड़ा 11 और 12 मई को गुजरात राज्य में बारिश की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत (Heavy Rain Warning)

  • 11 से 15 मई के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
  • हवा की गति कई इलाकों में बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
  • 11 और 12 मई को लक्षद्वीप और पूरे तटीय कर्नाटक में बिजली चमकने की संभावना है.