Imran Khan Death Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की बीती शाम को सैन्य कार्रवाइयों पर रोक लगाने की घोषणा हुई. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमला कर दिया. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान से एक और खबर आई, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत का दावा किया जाने लगा. इमरान खान की एक फोटो और उनकी मौत से संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस खबर के आने के बाद कई तरह की बातें फैलने लगी. लेकिन सच्चाई कुछ और है.
शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बताई जा रही एक प्रेस रिलीज वायरल हो गई, जिसमें खान की “रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु” की बात कही गई. एक लीक दस्तावेज, जो आधिकारिक सरकारी बयान जैसा दिखता है, इसमें दावा किया गया कि इमरान खान की मौत न्यायिक हिरासत में हुई. दस्तावेज़ में इसे “गहरा सदमा” बताया गया है और पारदर्शी जांच का वादा किया गया है.
इससे पहले इमरान खान की एक फोटो वायरल होने लगी, जिसमें उनके सिर से खून बह रहा था. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि इमरान खान की मौत हो गई है और उन्हें अस्पताल लाया गया है. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबरें इस सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं, जिससे घबराहट, गुस्सा और भ्रम का माहौल बन गया.
Former Pakistani PM IMRAN KHAN has passed away at the age of 72.
My condolences to his family and supporters pic.twitter.com/qJz5W8k4JF
— Jenny 🇺🇸 (@Jenny__Speaks) May 10, 2025
सोशल मीडिया पर फर्जी दस्तावेज वायरल
हालांकि ये अफवाहें मुख्य रूप से एक दशक पुरानी वीडियो क्लिप और कथित तौर पर फर्जी सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर फैलीं. फैक्ट-चेकर्स सहित कई स्वतंत्र स्रोतों द्वारा पूरी तरह खारिज कर दिया गया है. वायरल फोटो 2013 की एक क्लिप है, जिसमें इमरान खान लाहौर में एक चुनावी रैली के दौरान फोर्कलिफ्ट से गिरकर घायल हो गए थे, दोबारा सामने आई. इस वीडियो को हाल की घटना बताकर फैलाया गया, जिसमें दावा किया गया कि खान को हिरासत में मार दिया गया या उन पर हमला हुआ.
सरकारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने ऐसे दावों को मिसइंफॉर्मेशन (गलत सूचना) के रूप में चिह्नित करना शुरू कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक आम लोगों से संयम बरतने और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करने की अपील कर रहे हैं. फिलहाल, इमरान खान की मृत्यु की कोई विश्वसनीय पुष्टि नहीं है. सरकारी एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से स्थिति को स्पष्ट करने की उम्मीद है. इसके साथ ही पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स या अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. खान की कानूनी टीम और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी अब तक उनकी मृत्यु को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
क्यों विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए? ब्रायन लारा ने बताया, कहा- उसे मनाया जाएगा
BCCI और जय शाह की वजह से दुबई में नहीं हो सका PSL, ECB अधिकारी ने खोला बड़ा राज
‘यह घबराने का समय नहीं है’, IPL 2025 निलंबन के बाद पंजाब किंग्स की अपील
The post क्या इमरान खान की जेल में हुई मौत? सोशल मीडिया पर दावा, जानें क्या है सच्चाई appeared first on Prabhat Khabar.