IND PAK War: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को पुष्टि की है कि देश में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों के कारण चल रहे प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-II, क्षेत्रीय इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट चैलेंज कप और इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वन-डे टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है, पीसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, टूर्नामेंट बाद में उसी चरण से फिर से शुरू होंगे और एक संशोधित कार्यक्रम फिर से शेयर किया जाएगा. पीसीबी ने घोषणा की कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘स्थिति के बिगड़ने’ का हवाला देते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है. Poor Pakistan suffered another setback after PSL now suffered another loss here
दुबई में नहीं होगा पीएसएल का एक भी मैच
पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘पिछले 24 घंटों में एलओसी पर स्थिति और खराब हुई है. प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से प्राप्त सलाह के अनुसार स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.’ पीसीबी की ओर से बताया गया था कि पीएसएल के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे, हालांकि कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी की मांग ठुकरा दी है. ऐसे में टूर्नामेंट रद्द करने के अलावा पीसीबी के पास कोई चारा नहीं है.
🚨 UAE DECLINES TO HOST PSL. 🚨
– The UAE likely to shut the door due to India & Pakistan conflict. (ANI). pic.twitter.com/JgURxDDtPI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2025
आईपीएल भी एक हफ्ते के लिए स्थगित
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि सरकार और हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा आईपीएल 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला किया है.’
लगातार हमले का प्रयास कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ कई कार्रवाइयों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. शनिवार को नई दिल्ली में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को ‘बढ़ाने वाली’ और ‘उकसाने वाली’ प्रकृति के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान यह टिप्पणी की, जहां पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करने के साथ-साथ पाकिस्तान की बढ़ती और उकसाने वाली कार्रवाइयों के सबूत भी दिए गए.
ये भी पढ़ें…
Cricket: ऐसा अजूबा पहले नहीं हुआ! 10 के दसों खिलाड़ी हुए रिटायर्ड आउट, जानें क्या है कारण
फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, विश्वकप पर रहेंगी नजरें, कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?
इन चार शहरों में रीशेड्यूल हो सकता है IPL 2025, BCCI इस योजना पर कर रहा काम