EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अपनी जमीन पर किसी भी आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत, सरकार ने किया बड़ा फैसला


India Pakistan Conflict: भारत सरकार ने फैसला किया है कि भारत की जमीन पर किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई को भारत युद्ध मानेगा. भारत उसी के अनुसार जवाब भी देगा. शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बड़ी बैठक की. मीटिंग में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और भारतीय सेना के तीनों शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. यह बैठक पाकिस्तान के चार एयरबेस पर भारत पलटवार के बाद हुई.  

भारत ने किया पलटवार

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय लड़ाकू विमानों से हवाई हथियारों का उपयोग करके रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों के रडार स्थलों पर सटीक पलटवार किया है. मीडिया से बात करने के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही कार्रवाई उसकाने वाली है. विदेश सचिव ने कहा ‘पाकिस्तान की कार्रवाई उकसावे वाली और तनाव बढ़ाने वाली थी. लेकिन, भारत ने जवाबी कार्रवाई में संयम दिखाई. भारत ने संतुलित तरीके से बचाव और प्रतिक्रिया की.’

पाकिस्तान ने किया 26 स्थानों पर हमला

इससे पहले शुक्रवार रात पाकिस्तानी सेना की ओर से भारत के 26 इलाकों पर हमला किया गया था. पाकिस्तान ने उधमपुर , पठानकोट , आदमपुर, भुज और बठिंडा के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया. हमले में कई कर्मचारियों को चोटें लगी है. पंजाब के एयरबेस स्टेशन को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने देर रात हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. उसने  श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर के एयरबेस में अस्पतालों और स्कूलों को गैर-पेशेवर तरीके से निशाना बनाने की कोशिश की. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. 

Also Read: Drone Attack Rajasthan: जैसलमेर में पाकिस्तान का हमला, प्रोजेक्टाइल का मलबा बरामद, सेना ने जारी किया वीडियो