बिहार के छपरा स्टेशन पर 18 करोड़ के सोने के साथ तीन गिरफ्तार, DRI ने नेपाल-मुंबई तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़
Bihar News: बिहार में सोने की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए मुजफ्फरपुर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने शुक्रवार को छपरा रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने मुंबई जाने वाली ट्रेन में छापेमारी कर 20 किलो सोने की बिस्किट और ज्वेलरी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए आंकी गई है.
गिरफ्तार किए गए तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इनकी पहचान राजेश कुमार, विजय और हितेश कुमार के रूप में हुई है. तीनों तस्कर अपने ट्रॉली बैग में कपड़ों के नीचे छिपाकर सोने की बिस्किट और ज्वेलरी मुंबई ले जा रहे थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर DRI की टीम ने समय रहते इन्हें ट्रेन के भीतर धर दबोचा.
नेपाल से शुरू, मुंबई तक फैला नेटवर्क
DRI की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बरामद सोना नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी कर लाया गया था. तस्करी की इस कड़ी में मुजफ्फरपुर को ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल किया गया. हाजीपुर में सोने की खेप इन तस्करों को सौंपी गई थी, जिसे वे ट्रेन से लेकर मुंबई रवाना हो रहे थे. टीम ने तीनों तस्करों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं, जिनमें तस्करी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. इनकी मदद से पूरे सिंडिकेट का जाल खंगाला जा रहा है.
कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. DRI अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही नेटवर्क के अन्य बड़े सदस्यों को भी गिरफ्त में लिया जाएगा.
पहले भी कर चुके हैं बड़ी कार्रवाई
यह कोई पहली बार नहीं है जब मुजफ्फरपुर DRI ने इतनी बड़ी कार्रवाई की हो. मार्च 2024 में भी इस एजेंसी ने गोरखपुर, मुजफ्फरपुर और गुवाहाटी में समन्वित ऑपरेशन ‘राइजिंग सन’ चलाकर 61.08 किलो सोना, 19 वाहन, लाखों की नकदी और 12 तस्करों को गिरफ्तार किया था. उस समय भी सोना म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली और जयपुर भेजा जा रहा था.
इससे यह स्पष्ट है कि भारत के उत्तर-पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े बाजारों तक सोने की तस्करी का मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है. जिसमें नेपाल, म्यांमार और कई भारतीय शहरों का कनेक्शन सामने आ चुका है.
DRI की मुस्तैदी से टूटा तस्करों का जाल
DRI की सक्रियता से एक बार फिर साबित हुआ है कि एजेंसी तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर पैनी नजर बनाए हुए है. टीम अब इस ताजा कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
Also Read: बिहार के इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बाहुबली नेता राजन तिवारी, पार्टी के नाम का भी किया ऐलान