Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो में कई नए कलाकारों की एंट्री हुई है. जिसमें शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय का नाम शामिल है. वहीं गौरव खन्ना शो छोड़ चुके हैं. कहानी अब प्रेम और राही के इर्द-गिर्द घूमती है. कुछ दिनों पहले राघव बनकर शो में मनीष गोयल की भी एंट्री हुई थी. उनके आने से सीरियल ने टीआरपी चार्ट में उछाल दर्ज की थी. हालांकि अब खबरें आ रही है कि रूपाली गांगुली के शो में जल्द ही लीप आने वाला है. इसपर मनीष गोयल ने भी अपनी राय रखी है.
क्या सीरियल अनुपमा में आएगा लीप
शो में लीप आने और उनके किरदार के खत्म होने के बारे में पूछने पर अभिनेता ने कहा, ”मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. मेरा मतलब है कि हमें अगले दिन का शेड्यूल शाम को मिलता है और मैं अपने दिन की तैयारी भी उसी हिसाब से करता हूं. शो छोड़ने की बात करें तो आज मेरे 6 सीन हैं और मैं 4 सीन पहले ही कर चुका हूं.”
क्या लीप के बाद मनीष छोड़ देंगे शो
मनीष गोयल ने आगे कहा, ”मेरा किरदार हमेशा से कैमियो वाला रहा है. जब मुझे यह किरदार ऑफर किया गया था, तो मुझे बताया गया था कि यह एक कैमियो है, जो 3-4 महीने तक चलेगा. जिसमें से, मैंने 3 महीने पूरे कर लिए हैं. जब किसी अभिनेता का कैमियो बढ़ाया जाता है, तो यह उनके लिए बेहतरीन काम करता है और अगर ऐसा नहीं होता है, तो भी ठीक है. आपको पहले से ही इसके बारे में सूचित किया गया था. तो हां, बस इतना ही. अभी तक नहीं छोड़ रहा हूं, लीप के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.” पहले यह अनुमान लगाया गया था कि मनीष ने अनुपमा में गौरव खन्ना की जगह ली है, अभिनेता ने बार-बार इसे स्पष्ट किया है और कहा है कि उन्होंने गौरव की जगह नहीं ली है.
यह भी पढ़ें- Housefull 5 का ब्लॉकबस्टर टीजर अचानक यूट्यूब से डिलीट, वजह जानकर चौंक जाएंगे