EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

7 मई से लापता युवक की लाश सुवर्णरेखा से बरामद, पांव बंधे थे, गले में चोट के निशान



Crime News Jharkhand| पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बनाबूढ़ा में सुवर्णरेखा नदी के बासुआ घाट से शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद हुई. युवक की पहचान बनकटा गांव निवासी सुमन सिंह के बड़े पुत्र राजू सिंह (24) के रूप में हुई. युवक के पांव में रस्सी बंधी थी. वहीं, गले में चोट का निशान था. हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की आशंका है. सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस, मुखिया प्रतिनिधि चैतन्य सिंह मुंडा व आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में हत्या प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पायेगी. जल्द बात सामने आयेगी.

7 मई की शाम घर से निकला था राजू

राजू सिंह 7 मई 2025 की शाम घर में मोबाइल छोड़कर निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की. शुक्रवार को नदी में शव मिला.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पिता सुमन सिंह की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. शिकायत में बताया गया कि दो दिनों से बेटा लापता था. शुक्रवार को शव मिला. उसके पैर रस्सी से बंधे थे. गले में निशान था. बेटे का हत्या की गयी है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

Ranchi News: बूटी मोड़ की इस दुकान में बन रही लड़ाकू सेना की वर्दी, जांच शुरू

झारखंड में बनेगा एक और एयरपोर्ट, विकास को मिलेगी रफ्तार, 3 राज्यों को होगा फायदा

Tiranga Yatra in Ranchi: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में कांग्रेस ने रांची में निकाली तिरंगा यात्रा

The post 7 मई से लापता युवक की लाश सुवर्णरेखा से बरामद, पांव बंधे थे, गले में चोट के निशान appeared first on Prabhat Khabar.