Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में वैभवी हंकारे के शो छोड़ने पर सनम जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ज्यादातर मेरे सीन…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने शो में फिर से भाविका शर्मा की एंट्री करवा दी है. वैभवी हंकारे का पत्ता कट गया है और भाविका आ गई है. कहा जा रहा भाविका की जोड़ी परम सिंह और सनम जौहर संग बनेंगी. इसके साथ ही दो नये एक्टर्स की भी एंट्री होगी. इस बीच सनम ने वैभवी के शो छोड़ने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. साथ ही उसके साथ फोटोज भी शेयर की है.
सनम जौहर ने वैभवी हंकारे के लिए लिखी पोस्ट
सनम जौहर ने वैभवी हंकारे संग ब्लैक एंड व्हाइट तसवीरें पोस्ट की है. साथ ही कैप्शन में लिखा, मेरे लिए ये चार महीना गोल्डन टीचिंग पीरियड है. ज्यादातर मेरे सीन तेजस्विनी (वैभवी हंकारे) के साथ थे. तेजा आप अमेंजिग है. आप बहुत याद आएगी. भले ही आपको पट्ट से हेडशॉट मिला हो, लेकिन आप हमेशा मेरी यादों में याद रहेंगे क्योंकि मैंने अपने परफॉर्मेंस में जो ग्रोथ दिखाया है, वह भी आपकी वजह से है. मेरे री-टेक को सहन करने के लिए धन्यवाद. बहुत सारा प्यार. रुतुराज.
नये प्रोमो में रजत और तेजू की हो जाएगी मौत
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा आईपीएस अधिकारी के रोल में दिखी है. उनका किरदार काफी दमदार है और उसके पति रजत के रोल में हितेश भारद्वाज नजर आए. हालांकि मेकर्स ने अब रजत की मौत करवा दी है. नये प्रोमो में दिखाया गया कि तेजू के साथ-साथ रजत का एक कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. सवी समझ नहीं पाती कि उसका पति और नील की पत्नी का हाल ऐसा कैसे हो गया. इस केस की वह जांच करेगी.
यहां पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी में आएगा नया शख्स, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस